एक प्रधानमंत्री थे नेहरू!
जिनके कपडे विदेशी लॉन्ड्री से धुलकर आते थे।
एक प्रधानमंत्री हैं मोदी!
जो सिर्फ कपडे धुलवाने भारत आते हैं।
इस देश का तो नसीब ही खराब है पिछला प्रधानमंत्री "Silent Mode" पर रहता था,
और ये वाला "Flight Mode" पर रहता है।
मोदी जी चीन में सुबह से कंफ्यूज घूम रहे हैं, प्रेजिडेंट समझकर अब तक 50 लोगों से हाथ मिला चुके हैं।
अब तो डर का आल़म कुछ ऐसा है ग़ालिब,
मोबाइल भी वाईब्रेट होता है तो घर से बाहर भाग जाते हैं।
ट्विटर ज्वाइन करने पर पहले ही दिन 22 हज़ार लोगो ने राहुल गांधी को फॉलो किया है।
इनमे से 700 उनके समर्थक है और बाकी 21,300 मजे लेने वाले।
जो चेहरे कभी दिखते नही थे मोहल्लों में भूकंप ने सबका दीदार करा दिया;
न नमाज़ दिखी न अज़ान दिखी न भजन दिखा न कीर्तन दिखा;
न हिन्दू दिखा न मुसलमान दिखा घर से भागता हुआ बस इंसान दिखा।
परसों Whatsapp, ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने इतना ज्यादा Mother's Day मनाया कि कल हाई कोर्ट भी भावुक हो गया ओर "अम्मा" को रिहा कर दिया।
सरकार को एक निवेदन यह भी है कि एक टैक्स 'Photo Tag' करने वालों को भी लगाओ।
सच में इतनी कमाई 'Income Tax' से नहीं होती होगी जितनी 'Photo Tag' करने वालों से हो जाएगी।
मोदी जी फिर से विदेश यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं।
अब वो दिन दूर नहीं जब वो "MakeMyTrip" या "Yatra.Com" के ब्रांड अंबैस्डर बन जायेंगे।
आज भारतीय होने पर सच में गर्व हो रहा है क्योंकि दुनिया का सबसे अच्छा एयरपोर्ट भी भारतीय और सबसे ज्यादा एयरपोर्ट का प्रयोग करने वाला व्यक्ति भी भारतीय।



