sms

मोदी जी: सैक्रेटरी, बताओ अब कौन सा देश बच गया है घूमने के लिए?
सैक्रेटरी: अपना ही देश रह गया है सर। भारत वासी चकित है कि आखिर उन्होंने प्रधानमंत्री चुना था या 'वासगोडिगमा', जो दुनिया की खोज पर निकला है।

sms

एक कामचोर मंदिर में भगवान से कह रहा था कि...
मुझे अगले जन्म में बचपन राहुल जैसा;
जवानी थुरूर जैसी;
और बुढ़ापा दिग्विजय जैसा देना।

सामान्य ज्ञान की परीक्षा का सवाल:
भारत के विदेश मंत्री कौन है?
बच्चे ने जवाब लिखा: "श्री नरेन्द्र मोदी"।
अंक - 0
अब भला इसमें बच्चे की क्या गलती?

sms

मुलायम -76 yrs
देवेगौड़ा - 81 yrs
लालू - 77 yrs
शरद यादव - 67 yrs
नितीश - 64 yrs
चौटाला - 80 yrs
नई पार्टी बनी है या "वृद्धाश्रम" खुला है ?

sms

राहुल गाँधी 'शोले' फिल्म की बसंती है जो नाचना नहीं चाहती लेकिन कांग्रेस वाले गब्बर बनकर जबरदस्ती नचवा रहे हैं।

बधाई...
रेलवे प्लेटफार्म टिकट 10/- की हो गई है।
नहीं खरीदने पर पहले 5/- बचते थे अब 10/- बचेंगें।
अच्छे दिन आ गए।

sms

बेरोजगार कांग्रेसियों को अगर कोई काम देना हो तो सोनिया गाँधी पर एक कमेन्ट कर दो कांग्रेसियों को एक हफ्ते हंगामा करने का काम मिल जाता है।

अच्छे दिन वाले सरकार की हालत "जुदाई" फिल्म के जॉनी लीवर जैसी हो गई है।
बड़े अरमानो से दुल्हन लाये थे, पर घूँघट उठाते ही दुल्हन बोली,
"अब्बा डब्बा चब्बा"।

sms

ज्यादातर बच्चे माँ-बाप का नाम ख़राब करते हैं, लेकिन "योगराज सिंह" के मामले सब उल्टा हो रहा है।

बोलने में अच्छा लगता है न?
सोनिया गाँधी - 'अध्यक्ष'
मनमोहन सिंह - 'चुपाध्यक्ष'
राहुल गाँधी - 'छुपाध्यक्ष'

End of content

No more pages to load

Next page