लाइफ में कोई पार्टनर होना चाहिए, नहीं तो "मन की बात" रेडियो पर करनी पड़ती है।

सुलभ शौचालय,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सच मुच में दो नंबर का धंधा है।

sms

मोदी जी भी जमकर मज़े लेते हैं,
केजरी दिवस पर पेट्रोल के दाम घटाए, वो भी पूरे 49 पैसे।

सरकार ने खेमका को पुरातत्व विभाग भेज दिया है। बस अब ये नहीं पता कि वो वहाँ काम करेंगे या ईमानदार होने के नाते उन्हें वहाँ संरक्षित रखा जाएगा।

जब तक आईपीएल शुरू नहीं होते तब तक देश का मनोरंजन करने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के कंधो पर है।

अटल जी को भारत रत्न मिला और
.
.
.
.
.
.
.
.
युगपुरुष केजरीवाल को "महाभारत रत्न" मिलेगा।

sms

"Apple" की जो नयी घडी आई है उसकी बैटरी साढ़े तीन घंटे चलती है।
सोचो आप "Apple" की घडी पहन कर जा रहे हो और किसी ने पूछा, "भाई साहब टाइम क्या हुआ?"
और आप सोच रहे होंगे कि यार इसके पास चार्जर होगा?

अगर मनमोहन सिंह कोयला घोटाले में दोषी पाए गए तो उन तमाम लोगों के मुंह बंद हो जाएंगे जो लगातार कह रहे थे कि...
.
.
.
.
.
.
10 सालों में उन्होंने कुछ नहीं किया।

एक आदमी बैंक में गया और बोला, "सारा पैसा इस बैग में डाल दो।"
मैनेजर ने देखा कि आदमी के पास कोई हथियार नहीं तो बोला, "किस ख़ुशी में?"
आदमी ने मुँह से मास्क उतारा और बोला, "मुझे 'स्वाइन फ्लू' है, डालते हो पैसा या छींकना शुरू करूँ।"

देश का सबसे बड़ा 'लव जेहाद',
PDP ने फँसाया BJP को।

End of content

No more pages to load

Next page