जैसे महाराष्ट्र में 'गाय' को मारने पर बैन लगा दिया अगर पंजाब में कहीं "मुर्गों" को मारने पर बैन लगा दिया गया तो पंजाबी मुर्गों को आत्महत्या करने पर मज़बूर कर देंगे।
आम आदमी पार्टी ने जो कहा था उसमे से पहला वादा पूरा किया:
दिल्ली वालों को 1 मार्च से पानी मुफ्त!
वैसे जेटली की सूझबुझ की दाद देनी पड़ेगी।
एक तरफ ब्यूटी पार्लर जाना महंगा किया तो दूसरी तरफ हार्ट अटैक की दवाओं को सस्ता किया। यानी वो जानते थे कि अपनी पत्नियों को बिना मेकअप में देखकर कई पतियों को हार्ट अटैक आ सकता है।
इसे कहते है असली अर्थ-शास्त्री
मोदी जी का सूट खरीदने वाला अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
क्योंकि केजरीवाल जी ने कहा था कि इसकी एक जेब में अदानी और एक जेब में अंबानी है मगर उसे तो कोई नहीं मिला।
ख़ास उम्मीदें तो नहीं थी मेरी रेल बजट को लेकर लेकिन एक ख्वाहिश थी,
"शौचालय में गलत नंबर लिखने वालों को 2 साल सश्रम कारावास की सजा का प्रावधान हो।"
जिस देश में लोगों को रात दस बजे तक ये नहीं पता रहता कि उनका बॉस कल की छुट्टी अप्रूव करेगा या नहीं, वहाँ चार महीने पहले टिकट रिज़र्व करवाने की छूट देना उनकी भावनाओँ के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है।
रेल मंत्रालय से अनुरोध है कि वे किराया बढ़ा ले दिक्कत नहीं है पर बाथरूम मे बंधे मग्गे की चेन भी लम्बी करे जहाँ तक पहुँचना चाहिए वहाँ तक पहुँचता नहीं है।
जनहित मे जारी
घरवालों ने बोला है कि जा कर अन्ना हज़ारे के अनशन में बैठ।
पहले केजरीवाल भी तेरी तरह खाली ही था - अब देख मुख्यमंत्री है।
पत्रकार: मोदी जी क्या सूट के पैसे से गंगा साफ़ हो पायेगी?
मोदी: जब सूट के चक्कर मे दिल्ली से भाजपा साफ हो गयी ये 'गंगा' क्या चीज है!
मोदी जी भी बड़े चालाक हैं। इधर सारा देश पाकिस्तान के खिलाफ जीत के जश्न में डूबा हुआ था और उधर उन्होंने चुपके से पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़वा दिए।



