भाजपा के मित्र और WhatsApp के ढेरों सन्देश एग्जिट पोल्स को गलत बता रहे थे।
वो सब सही थे।

मोदी सरकार के 9 महीने पूरे। आज दिल्ली में डिलीवरी।
बधाई हो...
बधाई हो...
विकास पुत्र अरविन्द केजरीवाल पैदा हुआ।

राहुल गाँधी: आपको क्या लगता है 32 आ जाएगी?
अजय माकन: नहीं, कम से कम 34 आएगी।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दोनों मॉल में जीन्स खरीद रहे थे।

sms

बाबा रामदेव ने कहा था कि सौ दिनों मेँ कालाधन वापस आ जाएगा, लेकिन कहते वक्त आँख भी तो मारी थी।

दिल्ली में कुछ बीजेपी समर्थकों ने झाड़ू पर इस लिये बटन दबा दिया है क्योंकि पिछले 6 महीने में उन्होंने झाड़ू को केजरीवाल के हाथ में कम और मोदी के हाथ में ज्यादा देखा है।

अभी तो लोग "विकास" के आने का ही इंतज़ार कर रहे हैं और राहुल गाँधी ने "प्रगति" की उम्मीद जगानी शुरू कर दी।

मोदी जी ने जब अपनी रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि मित्रों इस चुनाव में किस को वोट देना है?
तो वहाँ मौजूद जन-समूह ने कहा "आप" को।
मोदी जी अब तक परेशान हैं कि यह वोट किसे देंगे।

"आप" ने आरोप लगाया कि "भाजपा" एक भ्रष्ट पार्टी है जवाब में "भाजपा" ने भी आरोप लगाया कि "आप" एक भ्रष्ट पार्टी है।
इसी बीच "कांग्रेस" वाले कह रहे हैं कि कभी हमें भी याद कर लिया करो। सबसे पुराने तो हम हैं।

sms

मोदी जी का कहना है कि वो महज 1 रूपया अपनी तनख्वाह स्वरूप लेते हैं।
अगर ऐसा है तो वो "सूट" क्या ओबामा लेकर आया था।

हमारे यहाँ बेरोज़गारी का यह आलम है कि... लोग आज भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

End of content

No more pages to load

Next page