कांग्रेस की हालत शोले के जेलर असरानी सी है-
"आधे बीजेपी में जाओ, आधे आम आदमी पार्टी में जाओ, बाकी मेरे साथ आओ,
हा, हा, हम अंग्रेज के जमाने के पार्टी हैं"।
पत्रकार: सर अगर आप सत्ता में आए तो क्या करेंगे?
कांग्रेसी नेता: भाई अब तू मज़े मत ले।
कांग्रेस के पुराने दिग्गज जिनका पार्टी में भरपूर शोषण हुआ अब वो कभी किताब तो कभी पत्र लिख कर कांग्रेस मुक्त भारत में योगदान दे रहे हैं।
अगर आप किसी राज्य के मुख्यमंत्री पद का दावेदार होना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं... अन्ना फिर से आंदोलन करने वाले हैं।
भारत के 3 दिन के दौरे के बाद ओबामा अंत में सऊदी अरब चले गए।
दूसरे शब्दों में... "ओबामा गया तेल लेने"।
अगर भाजपा और आम आदमी पार्टी मिल कर दिल्ली में सरकार बनायें तो बताओ उनका नया निशान क्या होगा?
.
.
.
.
.
.
.
सोचो
.
.
.
.
.
.
.
"फूल झाड़ू"।
अमेरिका से चलते वक़्त डॉक्टरों ने दोबारा अच्छी तरह चेकअप किया और सुनिश्चित किया कि ओबामा को आगरा जाने की कोई ज़रुरत नहीं है।
क्या ख़ाक अमीर देश है अमेरिका?
ओबामा सुबह से एक ही ड्रेस में घूम रहा था। जबकि हमारे महाप्रभु, दिन में चार-चार ड्रेस बदलते थे।
इसे कहते है रईसी, समझे?
आज से मोदी का नौंवा महीना शुरू हो गया है।
"विकास" कभी भी पैदा हो सकता है।
ट्रेन में जूते उतारकर सो गया था। पीछे से किसी ने "स्वच्छ भारत अभियान" में ऐसा योगदान दिया है कि अब प्लेटफार्म पर जुराबों में ही घूम रहा हूँ।



