sms

अभी मास्क पहनने और हाथ धोने की आदत मत छोड़ें
नहीं तो फिर से घर में झाड़ू लगाने और बर्तन धोने के दिन वापस आ जायेंगे!

sms

पेट्रोल और डीजल आपस में लड़ते रह गए और बाज़ी मार गया सरसों का तेल!
सरसों का तेल 150 रु प्रति लीटर!

sms

क्या कोई बता सकता है कि वैक्सीन लगवाने जाते समय फोटो खींचने वाला साथ ले जाना पड़ता है या वहीं पर मिल जाता है!

sms

पिछले कुछ समय से बाइक को हिलाकर टंकी में पेट्रोल की आवाज़ सुनने की परंपरा में भारी उछाल आया है!

sms

लड़कों को एक सुझाव है कि अपने ही मोहल्ले में इश्क़ करो!
पेट्रोल महंगा है, बचत हो जाएगी!

sms

महिलाओं का दर्द कोई क्या समझे?
नोटबंदी में छुपे हुए नोट बाहर आ गए और वैक्सीनेशन में उम्र!

sms

आज पेट्रोल महंगा हुआ तो सलाह मिल रही है कि साइकिल चलाओ!
कल अनाज महंगा होगा तो सलाह मिलेगी कि व्रत रखो!

sms

पहले लोगों की प्राइवेट नौकरी करते-करते सरकारी नौकरी लग जाती थी!
अब लोग सरकारी नौकरी करते-करते प्राइवेट हो रहे हैं!

sms

2020: बन जा तू मेरी रानी, तुझे महल दिला दूंगा!
2021: बन जा तू मेरी रानी, तेरी स्कूटी में पेट्रोल फुल करवा दूंगा!

sms

आज अख़बार खरीदा तो मालूम हुआ,
कोई पहले ही खरीद चुका है उसको!