
अभी मास्क पहनने और हाथ धोने की आदत मत छोड़ें नहीं तो फिर से घर में झाड़ू लगाने और बर्तन धोने के दिन वापस आ जायेंगे!

पेट्रोल और डीजल आपस में लड़ते रह गए और बाज़ी मार गया सरसों का तेल! सरसों का तेल 150 रु प्रति लीटर!

क्या कोई बता सकता है कि वैक्सीन लगवाने जाते समय फोटो खींचने वाला साथ ले जाना पड़ता है या वहीं पर मिल जाता है!

पिछले कुछ समय से बाइक को हिलाकर टंकी में पेट्रोल की आवाज़ सुनने की परंपरा में भारी उछाल आया है!

लड़कों को एक सुझाव है कि अपने ही मोहल्ले में इश्क़ करो! पेट्रोल महंगा है, बचत हो जाएगी!

महिलाओं का दर्द कोई क्या समझे? नोटबंदी में छुपे हुए नोट बाहर आ गए और वैक्सीनेशन में उम्र!

आज पेट्रोल महंगा हुआ तो सलाह मिल रही है कि साइकिल चलाओ! कल अनाज महंगा होगा तो सलाह मिलेगी कि व्रत रखो!

पहले लोगों की प्राइवेट नौकरी करते-करते सरकारी नौकरी लग जाती थी! अब लोग सरकारी नौकरी करते-करते प्राइवेट हो रहे हैं!

2020: बन जा तू मेरी रानी, तुझे महल दिला दूंगा! 2021: बन जा तू मेरी रानी, तेरी स्कूटी में पेट्रोल फुल करवा दूंगा!

आज अख़बार खरीदा तो मालूम हुआ, कोई पहले ही खरीद चुका है उसको!