चेहरे पर नकाब लगा कर स्कूटी चलाने वाली अप्सराओ,
अब तुम भी तरस जाओगी किसी 'हैंडसम' को देखने के लिए।
क्योंकि हेल्मेट अनिवार्य हो गया है।

सुबह से 100 लड़कियों के फोन आ चुके हैं, सब I LOVE YOU बोल रही हैं। पता नहीं किसने अफवाह फैला दी है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरा भी 'काले धन वाली सूची' में नाम है।

मेरे पास कुछ बहुत पुराने सिक्के हैं और वो पड़े पड़े काले हो गए हैं।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो 'काला धन' तो नही माने जायेंगे न?

पिछले 2-3 दिनों से तो नींद उड़ी हुई थी। आखिर कल बड़ा फैसला कर ही लिया और स्विस बैंक से
.
.
.
.
.
.
.
अपने ₹ 2065/- निकलवाये और खाता बंद।
अब आएगी चैन की नींद।

सोनिया और राहुल जी ने दोनों प्रदेशों में हार स्वीकार की।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर नहीं करते तो क्या दोबारा चुनाव होते?

किस्मत हो तो मोदी जैसी हो।
सवाल पूछने के लिए विपक्ष में नेता नहीं और घर पर बीवी नहीं।

सबसे बड़ा सवाल:
कांग्रेस पहले साफ होगी या गंगा?

कांग्रेस ने मोदी को सबसे कमजोर PM बताकर मनमोहन सिंह के 10 सालों की तपस्या को एक झटके में बर्बाद कर दिया।

जयललिता को जज ने जमानत दे दी थी पर जब किसी ने उसे बताया कि अर्नब उसे अपने शो पर बुलाएगा तो फौरन जमानत वापस ले ली।

पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा है कि हम हिंदुस्तान से पूरा कश्मीर लेंगे।
अब इस बेचारे को कौन समझाये हम हिंदुस्तानी बस और ट्रेन में खिड़की वाली सीट किसी को नहीं देते, कश्मीर क्या देंगे।

End of content

No more pages to load

Next page