आज की मुख्य खबर:
iPhone 6 के बाजार में आने की खबर से शहर के मोबाइल चोरों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।

अगली घोषणा ये हो सकती है
कि "करवाचौथ" को "चाँद" निकलने से पहले PM देश की महिलाओं को संबोधित करेंगे!

मोदी जी की संगीत में गहरी रूचि है। जापान में पहले उन्होंने बांसुरी बजाई, फिर ड्रम बजाया और इससे पहले चुनावों में सबकी बैंड भी बजाई थी।

पसीनों से लथपथ एक गर्मी ग्रस्त, अवशेष हूँ;
बिजली की निकम्मियत का, जर्जर संदेश हूँ।
हाँ, मैं उत्तर प्रदेश हूँ।

जब बुद्धि अखिलेश हो जाती है;
तो जिन्दगी उत्तर प्रदेश हो जाती है।

जो सरकार अपने ही देश में जमा "प्याज़-टमाटर" नहीं निकलवा सकती,
वो दूसरे देश में जमा "काला घन" क्या बाबाजी का ठुल्लु निकलवायेगी?

बजट में हीरा सस्ता होने के साथ ही उन लड़कों के भाव भी गिर गए हैं जिनके बारे में दावा किया गया था कि
.
.
.
.
.
.
.
लड़का तो हीरा है, हीरा।

जब से बजट आया है बीजेपी कार्यकर्ता काफी टेंशन में हैं;
घरवाली को कैसे समझायेंगे, क्योंकि सारे श्रृंगार प्रसाधन और कॉस्मेटिक बजट में महंगे कर दिए।
ऊपर से जूते, चप्पल और सैंडल सस्ते।

"अच्छे दिनों" के इंतज़ार में लोग पागल हो रहे हैं........इसलिए दिल्ली से आगरा के लिए High Speed Train चलाई गई है।

साला आज तक ये बात समझ नहीं आयी कि पेट्रोल के दाम और बीवी के नखरे हमेशा...
.
.
.
.
.
आधी रात को ही क्यों बढ़ते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page