सोनिया(राहुल से): बेटा, अपने देश में एक कहावत है - "हर कामयाब आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है।" मोदी की शादी का पता चल गया। अब तो एन.डी. तिवारी ने भी शादी कर ली, तू कब करेगा? कामयाबी चाहिए तो अब तू भी शादी कर ले।
25 मई, 2014 को दोपहर 3.30 p.m दिल्ली रेल्वे स्टेशन से पाकिस्तान के लिये स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। शाहरूख खान, लालू यादव, सैम पित्रोदा सहित जिन भी महानूभावो ने मोदी के P.M. बनने पर देश छोडने की घोषणा की थी वह सभी समय पर स्टेशन पहुँच जाएँ।
1) बच्चों का पूरा टिकट लगेगा (राहूल गाँधी का भी
2) टिकट एजेंटो से सावधान (ट्रेन मे चिदंबरम भी होंगे)
3) नव-विवाहित जोड़ों के लिये S-1 मे सीट रहेगी (एन.डी. तिवारी)
4) सफर के दौरान दूसरो के समान पर नजर ना डालें (दिग्गी राजा)
सोनिया: बेटा, अब तुमने पार्टी का क्या सोचा है?
राहुल: मम्मी, आज ही कांग्रेस हारी है और आज ही पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा।
दिन तो अच्छे आ गए है ... खैर;
अब रातों के लिए किसे वोट दिया जाये।
नरेन्द्र मोदी की जीत ने साबित कर दिया है की आदमी तब ही सफल होता है... जब
.
.
.
.
.
माँ पास हो और बीवी दूर हो।
मोदी: चल मज़े लेते हैं।
अमित शाह: कैसे?
मोदी ने मायावती को फ़ोन लगाया और पूछा, "समर्थन दोगी कि नहीं?"
BSP ने शून्य सीट ली:
"डिस्कवरी चैनल" वालों ने भारत में अपनी टीम भेजी है। वो यह जानना चाहते हैं कि 'हाथी' ने पहली बार कैसे 'अण्डा' दिया है!
इंडिया भी अजीब देश है, 10 साल से यहाँ 'सरकार' नहीं थी
.
.
.
.
.
.
.
.
अब विपक्ष नहीं है!
अब तक सरकारें गठबंधन से बनती थी;
अब विपक्ष गठबंधन से बनेगा।
ओबामा: मोदी जी, मुझे इंडिया का वीज़ा चाहिए।
मोदी: क्यूँ?
ओबामा: आपका USA का 'वीज़ा' देना है।



