जो चाय मोदी और राहुल गांधी ने एक साथ पी थी;
उसको लोग "बाघ-बकरी" चाय के नाम से जानते हैं।
यहाँ पूरा भारत शादी की तैयारी में लगा हुआ है और दादाजी (अडवाणी) को लड़का (मोदी) पसंद ही नहीं आ रहा।
इतना जात-पात, धर्म-अधर्म, हिन्दु-मुसलमान देख कर वोट करने वालो, 'मतदान' करने जा रहे हो कि 'कन्यादान'।
जो आप दुनिया को देते हो वही आपको मिलता है।
दिग्गी हमेशा दूसरों को राय देते थे... उन्हें भी (अमृता) राय ही मिली।
"वाजपेयी अब तक के सबसे कमज़ोर पीएम"
आप नाहक़ बुरा मान रहे हैं। असल में वो उनकी मौजूदा सेहत की बात कर रहे हैं!
चुनावी वार्तालाप:
पप्पू: चुनाव की तारीख पक्की हो गयी है।
बंटी: तो क्या हुआ?
पप्पू: उस दिन पता चल जायेगा कि मोहल्ले की कौन-कौन सी लड़कियां 18 साल की हो गई हैं!
सास नई बहु से: मैं इस घर की ग्रहमंत्री हूँ वित मंत्रालय भी मैं संभालती हूँ, तुम्हारे ससुर विदेश मंत्री है मेरा बेटा खाद्य मंत्री और बेटी योजना मंत्री है। तुम कौन सा विभाग लेना पसंद करोगी?
बहु : मैं विपक्ष में बैठूंगी।
क्या यह भ्रष्टाचार कुछ ले दे कर ख़तम नहीं हो सकता?
पति: डार्लिंग, तुम्हारा नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे?
पत्नी: इधर-उधर क्यों लिखते हो, अगर सच्चा प्यार है तो सीधे अपनी प्रॉपर्टी के पेपर पर ही लिख दो!
शिक्षा: आज कल की पत्नियों के आगे ज्यादा स्टाइल नहीं मारना चाहिए!
यह ऐसा पहला अद्भुत लोकसभा चुनाव है... जहाँ सारी पार्टियाँ विपक्ष के खिलाफ़ लड़ रहीं हैं ना कि रूलिंग पार्टी के खिलाफ़!



