मोदी खुद के लिये मांग रहे हैं 60 महीने और "अरविन्द केजरीवाल" से पूछते हैं कि 3 हफ्ते में "क्या किया"।
सिलिंडर तो नौ से बारह हो गए, अब बस सरकार का
.
..
...
....
"नौ दो ग्यारह" होना बाक़ी है। थोड़े दिन और इंतज़ार कर लीजिए।
2005 के पहले के नोटों को सरकार रद्द कर रही है।
.
..
...
....
काश.... 2005 के पहले की शादियाँ भी रद्द कर दे सरकार।
जब अरविंद केजरीवाल अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं, तो उनके दोस्त उनसे पूछते हैं, "आप कहाँ बैठेंगे? सोफे पे, बैड पे, या धरने पे।"
रात 'केजरीवाल' सड़क पर ही सो गए;
और;
'शिंदे' साहब को घर में भी नींद नहीं आयी।
मित्रो मेरी काम वाली बाई का कहना है कि झाड़ू कितनी भी अच्छी हो... 6 महीने से ज्यादा नहीं चलती।
गांधी जी के तीन बिछड़े बन्दरों का पता मिल गया है ।
1. 'राहुल गांधी' (जिस को कुछ दिखता नहीं);
2. 'सोनिया' (जो सुनती नहीं);
और
3. 'मनमोहन' (जो बोलता नहीं)।
नेताजी पर भाषण देकर प्लेटफॉर्म से नीचे उतरे तो एक युवक ने उन्हे रोकते हुए कहा, `नेताजी, आप जहां जाते है, लोगो को रोजगार दिलाने की वादा करते है, लेकिन इसके कस्बे के लिए आपने कुछ नही किया`।
नेताजीः किया कैसे नही, ये फोटोग्राफर, ये माइक वाले और जय जयकार करने वाले मुफ्त मे आ गए क्या?
बड़ी ज़्यादती है, सालों तक चुप्पी मनमोहन सिंह ने साधे रखी और नोबल शांति पुरस्कार के लिए नाम सोनिया गांधी का भेजा जा रहा है।
भिखारी मनमोहन से: एक रुपया दे दो बाबा रोटी खानी है।
मनमोहन: एक नहीं हज़ार रुपये का नोट दूँगा, पहले बताओ हमारी सरकार होते हुए भी एक रुपये मे रोटी कौन दे रहा है?



