sms

वो कहती थी गौर करो मेरे इश्क पे;
मैंने इतना गौर किया कि उसके दो-चार और आशिकों का भी पता चल गया!

sms

लड़कियों का तो समझ आता है लेकिन लड़कों से कौन छेड़-छाड़ करता है जो प्रोफाइल लॉक करके बैठे हैं!

sms

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि...
मैंने अपना सब कुछ पहले से ही बिगाड़ रखा है!

sms

वो भी किसी कोरोना से कम नहीं थी,
.
.
.
.
.
उसकी चपेट में भी मोहल्ले के कई लौंडे थे!

sms

हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला दोस्त,
ज़िन्दगी के सारे कांड कर चुका होता है!

sms

अगर मैंने 12वीं में बायो लिया होता तो वैक्सीन कब की बन गयी होती;
मेरी एक लापरवाही आज पूरे देश पर भारी पड़ रही है!

sms

जो भी लोग अपनी जिन्दगी से परेशान हैं... वे कल मुझे काली पहाडी पर आकर मिलें!
वहीं से धक्का दूंगा, सारा झंझट ही खत्म!

sms

कोई वैक्सीन निकाल दो भाई,
वर्ना ये जवानी निकल जाएगी!
#COVID19 #Corona

sms

लॉक्डाउन से उतना दुःख नहीं हुआ,
जितना फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफ़ाइल लॉक होने से हुआ है!

sms

हर लड़की को घमंड है कि उस पर100 लड़के मरते हैं।
लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि वो 100 लड़के हर लड़की पे मरते हैं।

End of content

No more pages to load

Next page