
वो कहती थी गौर करो मेरे इश्क पे;
मैंने इतना गौर किया कि उसके दो-चार और आशिकों का भी पता चल गया!

लड़कियों का तो समझ आता है लेकिन लड़कों से कौन छेड़-छाड़ करता है जो प्रोफाइल लॉक करके बैठे हैं!

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि...
मैंने अपना सब कुछ पहले से ही बिगाड़ रखा है!

वो भी किसी कोरोना से कम नहीं थी,
.
.
.
.
.
उसकी चपेट में भी मोहल्ले के कई लौंडे थे!

हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला दोस्त,
ज़िन्दगी के सारे कांड कर चुका होता है!

अगर मैंने 12वीं में बायो लिया होता तो वैक्सीन कब की बन गयी होती;
मेरी एक लापरवाही आज पूरे देश पर भारी पड़ रही है!

जो भी लोग अपनी जिन्दगी से परेशान हैं... वे कल मुझे काली पहाडी पर आकर मिलें!
वहीं से धक्का दूंगा, सारा झंझट ही खत्म!

कोई वैक्सीन निकाल दो भाई,
वर्ना ये जवानी निकल जाएगी!
#COVID19 #Corona

लॉक्डाउन से उतना दुःख नहीं हुआ,
जितना फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफ़ाइल लॉक होने से हुआ है!

हर लड़की को घमंड है कि उस पर100 लड़के मरते हैं।
लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि वो 100 लड़के हर लड़की पे मरते हैं।