sms

कभी-कभी लगता है
कुछ लोगों से पहले मिले होते, कुछ लोगों से बाद में मिले होते और कुछ लोगों से कभी ना मिले होते।

sms

लड़के बहुत ही अच्छे होते हैं।
आप उसे गुड मॉर्निंग का मैसेज करोगी तो वह आपको गुड नाइट तक नहीं छोड़ेगा।

sms

इंसान की आँखें तभी खुलती हैं जब वो सो कर उठता है।
हर बात में ज्ञान की उम्मीद मत रखा करो मुझसे।

sms

वास्तविक जीवन में पुरुषों को सिर्फ अप्सरा नाम की पेंसिल मिलती है और महिलाओं को बादशाह नाम का मसाला मिलता है।
बाकी सब कुछ अंधविश्वास है।

sms

प्यार जिंदगी में एक बार होता है।
पर कई लोग तीन-चार बार करके हमारा हक मार रहे हैं जो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

sms

चाइना में दूसरी शादी का रिवाज़ नहीं है क्योंकि उनका कहना है...
जब दूसरी भी उसी शक्ल की आनी है, तो फिर यही ठीक है!

sms

धीरे-धीरे वह हमसे इतने इंप्रेस हो गए।
पहले जस्ट फ्रेंड, फिर बेस्ट फ्रेंड और फिर अनफ्रेंड हो गए।

sms

कभी-कभी मुझे ख़ुद से ही जलन होती है...
.
.
.
.
.
.
.
.
मतलब कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है।

sms

आज फिर पड़ोसन मुझे देखकर मुस्कराई...
लगता है सिलेंडर खत्म हो गया।

sms

सभी लड़कियों से गुजारिश है कि कोइ मुझे भी अपने दिल में छुपा लो,



बाहर कोरोना फैला हुआ है!

End of content

No more pages to load

Next page