sms

आँख का भी एक भाई है,
जिसे लोग आइ-ब्रो कहते हैं!

sms

सुबह-सुबह मोबाइल हरिद्वार जैसा होता है,
दोपहर तक गोवा हो जाता है और रात तक बैंकॉक बन जाता है।

sms

पुराने दोस्तों से तमीज से बात करना निहायत ही बदतमीजी है!

sms

द्वापर युग में दोस्ती के लिए कान्हा जी ने अपना सब कुछ लुटा दिया सुदामा पर;
एक मेरे आज के दोस्त हैं मुझे आता देख गरमा गर्म समोसा मुँह में ठूंस लेंगे!

sms

"भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर"
उपरोक्त पंक्ति में कवि का तात्पर्य यह है कि ये वाली भी हाथ से गई!

sms

समझ नहीं आता घरवाले क्या चाहते हैं
फोन में देख कर जरा सा हंस दो तो एसीपी प्रद्युमन बन जाते हैं!

sms

गांवों में पीपल के नीचे और शहरों में मेकअप के पीछे चुड़ैलें रहती हैं चुड़ैलें।

sms

आज अम्बाला केंट के बाहर एक सेनिक बेहोश हो गया। कोविड के चलते नहीं, बल्कि दो लड़कियों की बात सुनकर।
वो दोनों लड़कियां आपस में बात कर रही थी कि...





1500 करोड़ खर्च कर के सभी राफेल सेम कलर के लेने कि क्या जरूरत थी?

sms

पिछले 3 दिनों में टीवी ने, राफेल का इतना ज्ञान मुझे दे दिया है कि...
यदि छोटी-मोटी गड़बड़ी होगी तो, मैं ही जाकर ठीक कर दूंगा!
#Rafale

sms

अगर लड़की पहली दूसरी ही चैट में आई लव यू बोले तो...
समझ लेना सामने महिला नहीं "महिला जयवर्धने" बैठा है!

End of content

No more pages to load

Next page