
आँख का भी एक भाई है,
जिसे लोग आइ-ब्रो कहते हैं!

सुबह-सुबह मोबाइल हरिद्वार जैसा होता है,
दोपहर तक गोवा हो जाता है और रात तक बैंकॉक बन जाता है।

पुराने दोस्तों से तमीज से बात करना निहायत ही बदतमीजी है!

द्वापर युग में दोस्ती के लिए कान्हा जी ने अपना सब कुछ लुटा दिया सुदामा पर;
एक मेरे आज के दोस्त हैं मुझे आता देख गरमा गर्म समोसा मुँह में ठूंस लेंगे!

"भंवरे ने खिलाया फूल फूल को ले गया राजकुंवर"
उपरोक्त पंक्ति में कवि का तात्पर्य यह है कि ये वाली भी हाथ से गई!

समझ नहीं आता घरवाले क्या चाहते हैं
फोन में देख कर जरा सा हंस दो तो एसीपी प्रद्युमन बन जाते हैं!

गांवों में पीपल के नीचे और शहरों में मेकअप के पीछे चुड़ैलें रहती हैं चुड़ैलें।

आज अम्बाला केंट के बाहर एक सेनिक बेहोश हो गया। कोविड के चलते नहीं, बल्कि दो लड़कियों की बात सुनकर।
वो दोनों लड़कियां आपस में बात कर रही थी कि...
1500 करोड़ खर्च कर के सभी राफेल सेम कलर के लेने कि क्या जरूरत थी?

पिछले 3 दिनों में टीवी ने, राफेल का इतना ज्ञान मुझे दे दिया है कि...
यदि छोटी-मोटी गड़बड़ी होगी तो, मैं ही जाकर ठीक कर दूंगा!
#Rafale

अगर लड़की पहली दूसरी ही चैट में आई लव यू बोले तो...
समझ लेना सामने महिला नहीं "महिला जयवर्धने" बैठा है!