sms

चेन्नई में एक छात्र को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक पर 50 हज़ार जुर्माना हो गया था!
ये सुविधा हमारे समय पे होती तो हम तो बचपन में दो-ढाई करोड़ के मालिक होते!

sms

जब से कोरोना आया है, देश में साबुन, सेनेटाइजर,तेल, सब कुछ Immunity Booster हो गया है! अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब...
.
.
.
.
.
जब चड्डी बनियान भी Immunity Booster हो जाएंगे!

sms

खुद को हमेशा स्पेशल समझो;
चाहे आप फालतू हो फिर भी स्पेशल समझो!

sms

अगर आपका पेट बाहर आ चुका है तो शरमायें नहीं,
क्योंकि Airbag अक्सर महंगी गाड़ियों में होते हैं, सस्ती गाड़ियों में नहीं!

sms

2 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है - लड़के लड़कियों के पीछे!
3 अगस्त को राखी है - लड़कियां लड़कों के पीछे!

sms

कोरोना अब गली-गली और घर-घर जाकर ढूंढ रहा है कि...
.
.
.
.
.
.
थाली और ताली किसने बजायी थी?

sms

नहीं चाहती मैं तुम्हें किसी कीमत पर खोना...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
यही कह कह कर वो लगाती है चूना!

sms

आज-कल के बच्चों के मार्क्स फॉरेनहाइट में आते हैं 98.2, 98.4, 98.9...
हमारे तो सेंटीग्रेड में आते थे 37.1, 37.4, 37.6!

sms

मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैडम कहती थी...
वहाँ से उठ, मेरे सामने आ कर बैठ!

sms

उससे बिछड़ के हम रोये इतना कि उसकी बहन बोली तू मुझे पटा ले...
फिर क्या था हमने आँसू पोछते हुए उसको गले लगा लिया!

End of content

No more pages to load

Next page