
चेन्नई में एक छात्र को थप्पड़ मारने वाले शिक्षक पर 50 हज़ार जुर्माना हो गया था!
ये सुविधा हमारे समय पे होती तो हम तो बचपन में दो-ढाई करोड़ के मालिक होते!

जब से कोरोना आया है, देश में साबुन, सेनेटाइजर,तेल, सब कुछ Immunity Booster हो गया है! अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब...
.
.
.
.
.
जब चड्डी बनियान भी Immunity Booster हो जाएंगे!

खुद को हमेशा स्पेशल समझो;
चाहे आप फालतू हो फिर भी स्पेशल समझो!

अगर आपका पेट बाहर आ चुका है तो शरमायें नहीं,
क्योंकि Airbag अक्सर महंगी गाड़ियों में होते हैं, सस्ती गाड़ियों में नहीं!

2 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है - लड़के लड़कियों के पीछे!
3 अगस्त को राखी है - लड़कियां लड़कों के पीछे!

कोरोना अब गली-गली और घर-घर जाकर ढूंढ रहा है कि...
.
.
.
.
.
.
थाली और ताली किसने बजायी थी?

नहीं चाहती मैं तुम्हें किसी कीमत पर खोना...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
यही कह कह कर वो लगाती है चूना!

आज-कल के बच्चों के मार्क्स फॉरेनहाइट में आते हैं 98.2, 98.4, 98.9...
हमारे तो सेंटीग्रेड में आते थे 37.1, 37.4, 37.6!

मैं बचपन में इतना सुंदर था कि मैडम कहती थी...
वहाँ से उठ, मेरे सामने आ कर बैठ!

उससे बिछड़ के हम रोये इतना कि उसकी बहन बोली तू मुझे पटा ले...
फिर क्या था हमने आँसू पोछते हुए उसको गले लगा लिया!