
आज का ज्ञान:
इश्क़ की नाव में पहला छेद तब होता है जब महबूबा से खुबसूरत उसकी सहेली होती है!

आजकल के बच्चे को सब्ज़ी पसंद ना हो तो माँ के पास बहुत ऑप्शन हैं!
बेटा पास्ता बना दूँ, बेटा मैग्गी खाओगे?
एक हमारा समय था, हमारी माँ के पास दो ही ऑप्शन थे!
सब्ज़ी खाओगे या जूते?
और हम दोनों ही खा लेते थे, पहले जूते फिर सब्ज़ी!

पुलिस का कार और कांग्रेस की सरकार कभी भी पलट सकती है!

रेखा ने कहा, "ये आज की बात नहीं है... जया जी तो शुरू से नेगेटिव ही हैं!"

अरेंज मैरिज के भी अपने फायदे हैं,
कभी-कभी ऐसी लड़की से भी शादी हो जाती है जिसे लड़का खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता।

खूबसूरत लड़की आपसे बात करते करते भैया बोल दे तो आपका हाल वही होता है जो स्वादिष्ट भोजन करते वक़्त कंकर या बाल निकलने से होता है!

मेरी क्या बराबरी करोगे तुम लोग;
4 शादियों में टॉप 50 में आया हूँ!

आज का ज्ञान:
सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारे सीरियस होने पर तुम्हारा मज़ाक उड़ाए!h
बहस करने की इज़ाज़त मेरे संस्कार नहीं देते!
तुम एक बार मिलो मार-पीट कर बात खत्म करते हैं!

मजबूरी में बोला गया झूठ भगवान भी माफ कर देता है! इसलिए...
.
.
.
.
.
इसलिए लड़कियों की तारीफ करने में कोई कमी नहीं आनी चाहिए!