sms

आज का ज्ञान:
इश्क़ की नाव में पहला छेद तब होता है जब महबूबा से खुबसूरत उसकी सहेली होती है!

sms

आजकल के बच्चे को सब्ज़ी पसंद ना हो तो माँ के पास बहुत ऑप्शन हैं!
बेटा पास्ता बना दूँ, बेटा मैग्गी खाओगे?
एक हमारा समय था, हमारी माँ के पास दो ही ऑप्शन थे!
सब्ज़ी खाओगे या जूते?
और हम दोनों ही खा लेते थे, पहले जूते फिर सब्ज़ी!

sms

पुलिस का कार और कांग्रेस की सरकार कभी भी पलट सकती है!

sms

रेखा ने कहा, "ये आज की बात नहीं है... जया जी तो शुरू से नेगेटिव ही हैं!"

sms

अरेंज मैरिज के भी अपने फायदे हैं,
कभी-कभी ऐसी लड़की से भी शादी हो जाती है जिसे लड़का खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता।

sms

खूबसूरत लड़की आपसे बात करते करते भैया बोल दे तो आपका हाल वही होता है जो स्वादिष्ट भोजन करते वक़्त कंकर या बाल निकलने से होता है!

sms

मेरी क्या बराबरी करोगे तुम लोग;
4 शादियों में टॉप 50 में आया हूँ!

sms

आज का ज्ञान:
सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारे सीरियस होने पर तुम्हारा मज़ाक उड़ाए!h

बहस करने की इज़ाज़त मेरे संस्कार नहीं देते!
तुम एक बार मिलो मार-पीट कर बात खत्म करते हैं!

sms

मजबूरी में बोला गया झूठ भगवान भी माफ कर देता है! इसलिए...
.
.
.
.
.
इसलिए लड़कियों की तारीफ करने में कोई कमी नहीं आनी चाहिए!

End of content

No more pages to load

Next page