
कोरोना गया तेल लेने!
ब्रेकिंग न्यूज़: इंदौर में मनचाहा प्यार दिलवाने वाले हकीम की बीवी पडोसी के साथ फरार!

अब दुनिया में झूठ और धोखे के अलावा कुछ भी नहीं है!
दरवाजे पर लिखा था - लेडीज और अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट था!

कुछ लोगों की बीवियों को तो अब पता ही चलना बंद हो गया है कि...
.
.
.
.
.
.
बदबू सैनिटाइज़र की आ रही है या दारू की।

बीमारियों में कोरोना जैसी बीमारी अभी दूसरे स्थान पर है!
"अन्दर से कुछ ठीक नहीं लग रहा" अब भी पहले स्थान पर ही है!

आदमी सुबह 9 बजे मोटरसाइकिल धुप में खड़ा कर के जब काम निपटा कर 1 बजे के करीब बाहर निकल कर जब मोटरसाइकिल की सीट पर बैठता है तो तकरीबन 1 बज कर 1 मिनट पर पोस्ट कर देता है...
.
.
.
.
.
.
"वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ!"

अब शादियों में गाने कुछ ऐसे बजेंगे:
लड़के वालों के लिए: "बहारो सैनेटाईजर छिड़काओ मेरा महबूब आया है!"
लड़की वालें के लिए: "बाबुल का सैनेटाईजर लेती जा, जा तुझको कोरोना मुक्त परिवार मिले!"

दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं
1. पॉजिटिव
2. निगेटिव
3. रिलेटिव
तीसरे नंबर वाले ऊपर वाले दोनों का खेल खत्म कर देते हैं!

लॉकडाउन में मुझे एक बात तो समझ आ गयी कि "बाहर के खाने से मोटे नहीं होते, खाने से मोटे होते हैं!"

मेरी पड़ोसन दाल बना रही थी, मैंने बाहर से 3 सीटी मारी तो उसने दाल उतार ली...
.
.
.
.
.
.
.
.
ना उसकी दाल गली ना मेरी!

कृपया कोई ऐसी पोस्ट ना डाले जो दिल को छु जाये;
क्योंकि छूने से कोरोना फैलता है!
~ जनहित में जारी!