sms

कोरोना गया तेल लेने!
ब्रेकिंग न्यूज़: इंदौर में मनचाहा प्यार दिलवाने वाले हकीम की बीवी पडोसी के साथ फरार!

sms

अब दुनिया में झूठ और धोखे के अलावा कुछ भी नहीं है!
दरवाजे पर लिखा था - लेडीज और अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट था!

sms

कुछ लोगों की बीवियों को तो अब पता ही चलना बंद हो गया है कि...
.
.
.
.
.
.
बदबू सैनिटाइज़र की आ रही है या दारू की।

sms

बीमारियों में कोरोना जैसी बीमारी अभी दूसरे स्थान पर है!
"अन्दर से कुछ ठीक नहीं लग रहा" अब भी पहले स्थान पर ही है!

sms

आदमी सुबह 9 बजे मोटरसाइकिल धुप में खड़ा कर के जब काम निपटा कर 1 बजे के करीब बाहर निकल कर जब मोटरसाइकिल की सीट पर बैठता है तो तकरीबन 1 बज कर 1 मिनट पर पोस्ट कर देता है...
.
.
.
.
.
.
"वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ!"

sms

अब शादियों में गाने कुछ ऐसे बजेंगे:

लड़के वालों के लिए: "बहारो सैनेटाईजर छिड़काओ मेरा महबूब आया है!"
लड़की वालें के लिए: "बाबुल का सैनेटाईजर लेती जा, जा तुझको कोरोना मुक्त परिवार मिले!"

sms

दुनिया में तीन तरह के लोग होते हैं
1. पॉजिटिव
2. निगेटिव
3. रिलेटिव
तीसरे नंबर वाले ऊपर वाले दोनों का खेल खत्म कर देते हैं!

sms

लॉकडाउन में मुझे एक बात तो समझ आ गयी कि "बाहर के खाने से मोटे नहीं होते, खाने से मोटे होते हैं!"

sms

मेरी पड़ोसन दाल बना रही थी, मैंने बाहर से 3 सीटी मारी तो उसने दाल उतार ली...
.
.
.
.
.
.
.
.
ना उसकी दाल गली ना मेरी!

sms

कृपया कोई ऐसी पोस्ट ना डाले जो दिल को छु जाये;
क्योंकि छूने से कोरोना फैलता है!
~ जनहित में जारी!

End of content

No more pages to load

Next page