sms

हालांकि किसी माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी होती, पर जिस लड़की को उसका बेटा पसंद करता है, माँ एक नजर में बता देती है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ये चुड़ैल है।

sms

आज का ज्ञान:
अगर लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना है तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लोगों को खूब परेशान करो।

sms

बद्तमीज़ होने का एक फायदा तो है!
दोबारा कोई मुँह नहीं लगाता!

sms

चारो धाम बंद हैं सिर्फ "मुक्तिधाम" खुला है!
इसलिये घर पर रहें... सुरक्षित रहें!

sms

कुछ औरतें तो इसलिए भी मास्क लगाए घूम रही हैं क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
उनकी "लिपिस्टिक" खत्म हो गई है और थोड़ी-थोड़ी मूँछे भी निकल आई हैं!

sms

हम जिसको सेनिटाइजरभेजते रह गए;
वो किसी और के साथ क्वारेंटाईन हो गई।

sms

कोरोना ने सबसे ज्यादा धर्मसंकट में "ससुर और जेठों" को डाल रखा है!
.
.
.
.
.
.
.
.
घर में भी रहना है और खाँस भी नही सकते!

sms

'जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना'

इस गीत में प्रेमिका अपने बाबू को पुलिस से पिटवाना चाहती है!

sms

जो इस लॉकडाउन में गोरा नहीं हुआ, वो भविष्य में किसी क्रीम पर खर्चा ना करे!

sms

बाजार में बहुत ज़रूरी काम हो तो पडोसी को पीछे बैठा कर ले जायें!
क्योंकि लट्ठ हमेशा पीछे वाले को ही पड़ता है!

End of content

No more pages to load

Next page