
हालांकि किसी माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी होती, पर जिस लड़की को उसका बेटा पसंद करता है, माँ एक नजर में बता देती है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ये चुड़ैल है।

आज का ज्ञान:
अगर लोगों के दिलों में ज़िंदा रहना है तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लोगों को खूब परेशान करो।

बद्तमीज़ होने का एक फायदा तो है!
दोबारा कोई मुँह नहीं लगाता!

चारो धाम बंद हैं सिर्फ "मुक्तिधाम" खुला है!
इसलिये घर पर रहें... सुरक्षित रहें!

कुछ औरतें तो इसलिए भी मास्क लगाए घूम रही हैं क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
उनकी "लिपिस्टिक" खत्म हो गई है और थोड़ी-थोड़ी मूँछे भी निकल आई हैं!

हम जिसको सेनिटाइजरभेजते रह गए;
वो किसी और के साथ क्वारेंटाईन हो गई।

कोरोना ने सबसे ज्यादा धर्मसंकट में "ससुर और जेठों" को डाल रखा है!
.
.
.
.
.
.
.
.
घर में भी रहना है और खाँस भी नही सकते!

'जब दिल ना लगे दिलदार, हमारी गली आ जाना'
इस गीत में प्रेमिका अपने बाबू को पुलिस से पिटवाना चाहती है!

जो इस लॉकडाउन में गोरा नहीं हुआ, वो भविष्य में किसी क्रीम पर खर्चा ना करे!

बाजार में बहुत ज़रूरी काम हो तो पडोसी को पीछे बैठा कर ले जायें!
क्योंकि लट्ठ हमेशा पीछे वाले को ही पड़ता है!