भारत में इस्तेमाल होने वाले सबसे ज़्यादा प्रेरणादायक शब्द: "बस? फट गयी क्या?"
स्त्री आँखें बंद करे तो केवल 1 इंसान को देखती है जिससे वो सबसे ज़्यादा प्यार करती है! पुरुष आँखें बंद करे तो स्लाइड शो चलता है स्लाइड शो!
सिगरेट और पत्नी बिलकुल जानलेवा और नुकसान दायक नहीं हैं! बस इन्हें सुलगाइये मत!
मोहब्बत की कश्ती में पहला सुराख़ तब होता है! जब आपकी महबूबा से भी खूबसूरत उसकी सहेली हो!
मम्मी ने कहा कि पैसे जोड़ना सीखो! मैंने भी फेवीक्विक लगाकर सारे पैसे जोड़ दिए! फिर भी पता नहीं क्यों मम्मी ने पीट दिया!
भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर! उपरोक्त पंक्ति से कवि का तातपर्य है कि... रिचार्ज करवाने, गिफ्ट देने के बावजूद भी वैलेंटाइन कोई और मना रहा है!
कितने दिलों को तोड़ती है यह कम्बख्त फरवरी; यूँ ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं!
जब लॉकडाउन अकेले गुज़ार दिया तो...
.
.
.
.
.
ये वैलेंटाइन डे किस खेत की मूली है!
माना कि पैदल चलना सेहत के लिए लाभदायक होता है लेकिन...
.
.
.
.
.
पैरों से पैदल चलें, दिमाग से नहीं!
ब्रेकअप के बाद अँधेरा तो छाएगा ही,
क्योंकि चाँद तारे तो पहले ही तोड़ चुके थे इश्क़ में!