sms

भारत में इस्तेमाल होने वाले सबसे ज़्यादा प्रेरणादायक शब्द:
"बस? फट गयी क्या?"

sms

स्त्री आँखें बंद करे तो केवल 1 इंसान को देखती है जिससे वो सबसे ज़्यादा प्यार करती है!
पुरुष आँखें बंद करे तो स्लाइड शो चलता है स्लाइड शो!

sms

सिगरेट और पत्नी बिलकुल जानलेवा और नुकसान दायक नहीं हैं!
बस इन्हें सुलगाइये मत!

sms

मोहब्बत की कश्ती में पहला सुराख़ तब होता है!
जब आपकी महबूबा से भी खूबसूरत उसकी सहेली हो!

sms

मम्मी ने कहा कि पैसे जोड़ना सीखो!
मैंने भी फेवीक्विक लगाकर सारे पैसे जोड़ दिए! फिर भी पता नहीं क्यों मम्मी ने पीट दिया!

sms

भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर!
उपरोक्त पंक्ति से कवि का तातपर्य है कि...
रिचार्ज करवाने, गिफ्ट देने के बावजूद भी वैलेंटाइन कोई और मना रहा है!

sms

कितने दिलों को तोड़ती है यह कम्बख्त फरवरी;
यूँ ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं!

sms

जब लॉकडाउन अकेले गुज़ार दिया तो...
.
.
.
.
.
ये वैलेंटाइन डे किस खेत की मूली है!

sms

माना कि पैदल चलना सेहत के लिए लाभदायक होता है लेकिन...
.
.
.
.
.
पैरों से पैदल चलें, दिमाग से नहीं!

sms

ब्रेकअप के बाद अँधेरा तो छाएगा ही,
क्योंकि चाँद तारे तो पहले ही तोड़ चुके थे इश्क़ में!

End of content

No more pages to load

Next page