
आज का ज्ञान:
आप कितने भी गलत हों,
लेकिन अगर आप ढीठ और बेशर्म हैं तो कोई भी आपको गलत साबित नहीं कर सकता!

ये सच है शादीशुदा आदमियों की बीवियां उन्हें ज़ुल्फ़ों से ही उठाती हैं!
लेकिन वो ज़ुल्फ़ें पति की ही होती हैं!

मास्क पहनने का कुछ लोगों को एक फायदा यह हो गया कि...
उनकी नाक में ऊँगली डालने की आदत छूट गयी!

हँसी, मुस्कान, तसल्ली, सुकून और अपनापन ये चीज़ें पैसों से नहीं मिलती हैं!
इसके लिए दोस्तों को तंग करना पड़ता है!

मोहब्बत नहीं थी तो बता देती!
बीवी को बताने की क्या ज़रूरत थी!

वकील और डॉक्टर खूबसूरत दिखने वाले ही चुनें,
ताकि मुकदमा और मर्ज़ लम्बा भी चले तो अफ़सोस ना हो!

उसको जरूर अंग्रेजी नहीं आती होगी वरना...
.
.
.
.
.
.
.
वो आई लव यू के जवाब में "चल हट कुत्ते" नहीं लिखती!

भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है कि
तूने कम से कम शक्ल तो ऐसी दी है कि 3-4 दिन ना नहाऊँ तो भी काम चल जाता है!

प्राइवेट स्कूल की मैडम की उम्र इतनी कम होती जा रही है कि...
बच्चे पढ़ने की जगह सीधा पटाने के जुगाड़ में लग जाते हैं!

घोर कलियुग है!
पूरे 30 मिनट लगते हैं रजाई गर्म होने में!
और तभी 31वें मिनट में आपको सूसू आ जाता है!