sms

आज का ज्ञान:
आप कितने भी गलत हों,
लेकिन अगर आप ढीठ और बेशर्म हैं तो कोई भी आपको गलत साबित नहीं कर सकता!

sms

ये सच है शादीशुदा आदमियों की बीवियां उन्हें ज़ुल्फ़ों से ही उठाती हैं!
लेकिन वो ज़ुल्फ़ें पति की ही होती हैं!

sms

मास्क पहनने का कुछ लोगों को एक फायदा यह हो गया कि...
उनकी नाक में ऊँगली डालने की आदत छूट गयी!

sms

हँसी, मुस्कान, तसल्ली, सुकून और अपनापन ये चीज़ें पैसों से नहीं मिलती हैं!
इसके लिए दोस्तों को तंग करना पड़ता है!

sms

मोहब्बत नहीं थी तो बता देती!
बीवी को बताने की क्या ज़रूरत थी!

sms

वकील और डॉक्टर खूबसूरत दिखने वाले ही चुनें,
ताकि मुकदमा और मर्ज़ लम्बा भी चले तो अफ़सोस ना हो!

sms

उसको जरूर अंग्रेजी नहीं आती होगी वरना...
.
.
.
.
.
.
.
वो आई लव यू के जवाब में "चल हट कुत्ते" नहीं लिखती!

sms

भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है कि
तूने कम से कम शक्ल तो ऐसी दी है कि 3-4 दिन ना नहाऊँ तो भी काम चल जाता है!

sms

प्राइवेट स्कूल की मैडम की उम्र इतनी कम होती जा रही है कि...
बच्चे पढ़ने की जगह सीधा पटाने के जुगाड़ में लग जाते हैं!

sms

घोर कलियुग है!
पूरे 30 मिनट लगते हैं रजाई गर्म होने में!
और तभी 31वें मिनट में आपको सूसू आ जाता है!

End of content

No more pages to load

Next page