
20 साल बाद स्कूल रियूनियन में पुरानी गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर मिला तो लड़के ने लड़की को मैसेज किया!
"Hi dear, how are you?"
सामने से जवाब आया, "मम्मी की शादी हो गयी है! आप भी शादी कर लो मामा! मेरी ऑनलाइन क्लास चल रही है! डिस्टर्ब मत करो!"

सड़क पर तेज़ गाड़ी चलाने वालो, गाड़ी धीरे चलाया करो!
तुम तो निकल जाते हो लेकिन पीछे से लोग तुम्हारी माँ-बहन को बहुत याद करते हैं!

आज का ज्ञान:
ठंड के कहर को देखते हुए, लोगों के बीच आग लगाना भी पुण्य का काम है!

मन में दूसरा लड्डू तब फूटता है जब...
गर्लफ्रेंड की छोटी बहन मिस कॉल करती है!

लो जोग 2021 का शिद्दत से इंतज़ार कर रहे थे कि कोरोना चला जायेगा!
उन सब को बता दूँ कि कोरोना का नया वर्जन भी आ गया है!

चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं!
इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझायें!

नींद तो बचपन में आती थी!
अब तो बस पड़ोसन को भगाने के सपने आते हैं!

सुबह बीवी से बीस मिनट खरी खोटी सुनने के बाद 10 मिनट कस्टमर केयर वाली से बात की तब जाकर फिर से सेल्फ रिस्पेक्ट महसूस हुई!

हसरत थी कि तुम्हें दिल में रखूँ मगर;
तुम्हारी हरकतें ऐसी हैं कि तुम भाड़ में ही रहो!

एक दुकान पर लिखा था:
यहाँ शादी का सारा समान मिलता है!
मैं दुकान पर गया और बोला, "लड़की दिखाओ!"
भगा दिया ससुरे ने! बताओ क्या गलत किया मैंने!