sms

20 साल बाद स्कूल रियूनियन में पुरानी गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर मिला तो लड़के ने लड़की को मैसेज किया!
"Hi dear, how are you?"
सामने से जवाब आया, "मम्मी की शादी हो गयी है! आप भी शादी कर लो मामा! मेरी ऑनलाइन क्लास चल रही है! डिस्टर्ब मत करो!"

sms

सड़क पर तेज़ गाड़ी चलाने वालो, गाड़ी धीरे चलाया करो!
तुम तो निकल जाते हो लेकिन पीछे से लोग तुम्हारी माँ-बहन को बहुत याद करते हैं!

sms

आज का ज्ञान:
ठंड के कहर को देखते हुए, लोगों के बीच आग लगाना भी पुण्य का काम है!

sms

मन में दूसरा लड्डू तब फूटता है जब...
गर्लफ्रेंड की छोटी बहन मिस कॉल करती है!

sms

लो जोग 2021 का शिद्दत से इंतज़ार कर रहे थे कि कोरोना चला जायेगा!
उन सब को बता दूँ कि कोरोना का नया वर्जन भी आ गया है!

sms

चोट के घाव भर सकते हैं लेकिन शब्दों के नहीं!
इसलिए मामला हमेशा मारपीट से सुलझायें!

sms

नींद तो बचपन में आती थी!
अब तो बस पड़ोसन को भगाने के सपने आते हैं!

sms

सुबह बीवी से बीस मिनट खरी खोटी सुनने के बाद 10 मिनट कस्टमर केयर वाली से बात की तब जाकर फिर से सेल्फ रिस्पेक्ट महसूस हुई!

sms

हसरत थी कि तुम्हें दिल में रखूँ मगर;
तुम्हारी हरकतें ऐसी हैं कि तुम भाड़ में ही रहो!

sms

एक दुकान पर लिखा था:
यहाँ शादी का सारा समान मिलता है!
मैं दुकान पर गया और बोला, "लड़की दिखाओ!"
भगा दिया ससुरे ने! बताओ क्या गलत किया मैंने!

End of content

No more pages to load

Next page