किसी की धड़कन तेज़ करने के लिए प्यार की ज़रुरत नहीं, बस इतना ही कह दो कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाई तेरा रिजल्ट आ गया है। चेक कर ले!
अध्यापक (क्लास मे पढाते हुए): बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ?
विद्यार्थी: सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।
अध्यापक: बाबर भारत में कब आया?
विद्यार्थी: पता नही सर।
अध्यापक: बोर्ड पर नहीं देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।
विद्यार्थी: मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।
सबसे ज्यादा नशा किस में होता है?
शराब में? नहीं;
प्यार में? नहीं;
पैसे में? नहीं;
सबसे ज्यादा नशा तो
.
..
...
किताब में होता है, साला किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
हर सवाल से डट कर लड़ना;
फेंकने में कमी मत करना;
मौका मिला तो पीछे भी देखना;
और एक बात याद रखना, 'आगे वाले के पेपर को अपना ही समझना'।
अध्यापक: नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है और आप लड्डू खिला रहे हो?
नेता जी: 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं, बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।
अध्यापक विद्यार्थियों से: जो दूसरों को अपनी बात ना समझा सके वो गधा होता है।
विद्यार्थी: सर, क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।
कह दो उन पढ़ने वालों से;
कभी हम भी पढ़ा करते थे;
जितना सिलेबस पढ़ कर वो टॉप करते हैं;
उतना तो हम Choice पर छोड़ दिया करते थे।
टीचर स्टूडेंट्स से: वो तीन वर्ड्स(Words) बताओ जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं?
स्टूडेंट: मुझे नहीं पता।
टीचर: शाबाश! बेटा बैठ जाओ।
टीचर: आपको शाहरुख़ खान की फ़िल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से क्या सबक मिलता है?
स्टूडेंट: यही, कि उम्मीद मत हारो, शादी के बाद भी लड़की पट सकती है।