हमने इसीलिए महफ़िलों में जाना छोड़ दिया दोस्त;
कि कोई पूछ ना ले
.
..
...
कोई पूछ ना ले कि बेटा पेपर की तैयारी कैसी है।
दिन में चैन नहीं, रात में नींद नहीं;
जी ना लगे कहीं, ऐ खुदा क्या यही प्यार है?
खुदा: नहीं बेटा, सभी Exam वालों का यही हाल है।
पेपर की रोटी, टेंशन का अचार;
लैंप की किरण, सवालों की बहार;
पेपर leak की चांदी, सीनियर्स का प्यार;
मुबारक हो आपको Exam का त्यौहार।
एक विद्यार्थी दुसरे से: आज कुछ खतरनाक काम करने का मन कर रहा है।
दूसरा विद्यार्थी: तो फिर चलो थोड़ी पढ़ाई करते हैं।
रात को किताब मेरी मुझे देखती रही;
नींद मुझे अपनी ओर खींचती रही;
नींद का झोंका मेरा मन मोह गया;
और एक रात फिर यह जीनियस(Genius) बिना पढ़े सो गया।
हर तरफ पढ़ाई का साया है;
हर पेपर में जीरो आया है;
हम तो यूँ ही चले जाते हैं बिना मुँह धोए परीक्षा देने;
और लोग कहते हैं साला रात भर पढ़ के आया है।
किसी ने सच ही कहा है:
जो आँखों से हमेशा रहते हैं दूर;
वाह-वाह!
जो आँखों से हमेशा रहते हैं दूर;
वो प्रशन Exam में आते हैं ज़रूर।
कोई किताब ऐसी मिलती जिस पर दिल लुटा देते;
हर विषय ने दिमाग खाया, किसी एक को निपटा देते;
अब सिलेबस देख कर सोचते हैं कि 1 महीना और होता तो दुनियां हिला देते।
हम जीते एक बार हैं
मरते एक बार हैं;
प्यार भी एक बार करते हैं;
शादी भी एक बार ही करते हैं;
तो फिर ये EXAMS बार-बार क्यों?
जागो स्टूडेंट्स(Students) जागो!
जोर का झटका हाय जोरों से लगा;
पढ़ाई बन गई उम्र कैद की सज़ा;
ये है उदासी जान की प्यासी;
EXAM से अच्छा तुम दे दो फांसी।