लेक्चर में मस्ती थी;
हमारी भी कुछ हस्ती थी;
टीचर का सहारा था दिल ये आवारा था;
कहाँ आ गए इस डिग्री की आफ़त में यार;
वो स्कूल ही कितना प्यारा था।

sms

रात को किताबें मेरी मुझे देखती रही;
नींद मुझे अपनी और खींचती रही;
नींद का झोका मेरा मन मोह गया;
और एक रात फिर ये जीनियस बिना पढ़े ही सो गया।

sms

बचपन से मैं सुन रहा हूँ कि "बच्चे भगवान का रूप होते हैं।"
अगर हाँ तो उनके लिए इतने कम मंदिर हैं जबकि स्कूल ज्यादा क्यों?

सोचिये की भौतिकी (Physics) आसान कैसे हो सकती थी;
अगर;
अगर ;
अगर;
सेब की जगह पेड़ गिरा होता और न्यूटन वहीँ निपट गया होता।

अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (subject) नहीं पढ़ा सकता तो;
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (subject) पढ़े।
"जागो बच्चों जागो"

sms

बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।
तब दिल से आवाज आती है, "तो साला सवाल भी तो एक ही था"।

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं;
जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"।

आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि घर में रखे सारे जूते, चप्पल, बेल्ट, झाड़ू और बेलन को छुपा दें।
क्योंकि
.
. .
. . .
रिजल्ट आने वाला है।

sms

निकले जो दुनिया की भीड़ में, तो ग़ालिब यह जाना है;
हर वो शख्स उदास है जिसके बच्चे को सोमवार से स्कूल जाना है।

sms

एग्जाम के पावन मौके पर अर्ज़ है:
पढ़ना लिखना त्याग दे मित्रा;
नकल से रख आस;
ओढ़ रजाई सो जा बेटा;
रब करेगा पास।
पर्ची वाले बाबा की जय!