sms

अब की बार 50 के पार
बहन जी दूध गर्म करने की ज़रुरत नहीं, रास्ते में ही उबल गया है।

sms

काश सूरज की भी बीवी होती...
.
.
.
.
.
.
.
.
कम से कम उसे थोड़ा कंट्रोल में तो रखती।

sms

आज कल सुबह नहीं होती बल्कि सीधे दोपहर हो जाती है। सुबह का भूला शाम को घर आये तो उसे भूला हुआ नहीं...
.
.
.
.
.
.
.
.
बल्कि भुना हुआ कहते हैं।

sms

पता नहीं कौन सा मौसम चल रहा है। रात को कम्बल लेकर पंखा चलाकर सोता हूँ और सुबह गर्म पानी से नहाना पड़ता है।
कौनो फिरकी ले रहा है भाई।

sms

गर्मी आ रही है। लड़कियाँ जहाँ खुश हैं कि अब बिना स्वेटर के अपने फैशन वाले कपडे पहन कर घूम सकती हैं।
वहीं लड़के दुखी हैं कि बिना जैकेट के ठेके से बोतल कैसे लाएंगे।

sms

ठण्ड का एक फायदा तो है,
गर्मी बिल्कुल नहीं लगती।

sms

वक़्त वक़्त की मोहब्बत है, वक़्त वक़्त की रूसवाइयां;
कभी A.C. सगे हो जाते हैं तो कभी रजाईयां।

sms

गर्मियों में ठंडी हवा के लिये माँगी हुई दुआ अब सर्दियों में कबूल होते हुए देखकर यकीन हो गया है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नही।

sms

ठण्ड भी जनवरी के पहले 15 दिन Odd-Even के चक्कर में फंसी रही...
अब अपनी पूरी ताकत से बाहर निकली है।

sms

दगा तो इस ठंड ने किया है...
दो दिन पहले ही नया स्वेटर खरीदा था और आज टी-शर्ट पहन कर घूम रहा हूँ।