sms

इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी ग़ालिब
.
.
.
.
.
.
.
.
टॉयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया।

sms

Winter Season Special:
ये "नहाना" समझ से परे है। जिस शब्द में आगे "न" है और पीछे "ना" है तो बीच में ये दुनिया "हाँ" कराने पर क्यों तुली है।

sms

इंसान की मूलभूत आवश्यकता:
रोटी, कपडा और मकान!
सर्दियों में वही
रोटी, कपडा, मकान और रजाई!

sms

गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए मैंने अगले एक महीने के अपने बाथरूम के सभी दौरों को रद्द कर दिया है।

sms

जीतो: देखो जानू, इश्क़ मोहब्बत अपनी जगह, पर ये ठण्डे हाथ लगाये तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
थप्पड़ मार दूंगी।

सर्दियों के लिए विशेष:
सुबह-सुबह सोकर उठो तो बीवी पर एक लोटा ठंडा पानी डाल दो, उसके बाद वो उठकर आपको ऐसा गरम करेगी कि पूरे दिन भर ठण्ड नहीं लगेगी।

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना:
आँसू पोंछने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन नाक पोंछने कोई नहीं आएगा। इसलिए ठण्ड आ गई है, अपना ध्यान रखें, कहीं सर्दी न लग जाये।

sms

गुलाबी ठण्ड ने दस्तक दे दी है, लेकिन जब तक 'युग पुरूष अरविन्द केजरीवाल' मफलर नहीं बाँध लेते तब तक सर्दी की पुष्टि नहीं की जाएगी।
~ मौसम विभाग

वर्षा ऋतु बाबत ज़रूरी सूचना:
बारिश के मौसम में सोते समय सारे कपडे उतार कर सोयें।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बाहर रस्सी पर रह गए तो भीग जायेंगे।

लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है।
मौसम बनता है पर आती नहीं।

End of content

No more pages to load

Next page