इस गर्मी में अगर लडकियां पसीने में तर हो जायें तो और सुंदर लगती हैं लेकिन अगर लडके पसीने में तर हो जाये तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भी मजदूर ही लगते हैं।
जून में ही मानसून दस्तक क्यों देता है, क्योकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवियाँ इस समय मायके से सुसराल आती हैं जिसे देखकर आसमान भी फूट फूट कर रो पड़ता है।
अख़बारों में बारिश की खबरों के साथ जब भी फ़ोटो देखो तो लगता है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बारिश में खाली लड़कियां ही भीगती हैं लड़के तो साले वाटरप्रूफ़ होते हैं।
ये मानसून जरुर कोई औरत ही है क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
एक तो आने से पहले 100 नखरे दिखाएगी... दूसरे हमेशा तय समय से देर से ही आएगी।
प्रिय जून,
तुम रोज़ एक 'Crocin' लिया करो।
तुम्हारा पारा बहुत बढ़ गया है।
लगता है सूरज की बीवी आ गयी है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
थोड़ा कंट्रोल में है।
#Garmi
भाड़ में गए अच्छे दिन
हमें तो बस कोई यह बताओ कि
ठन्डे दिन कब आएंगे।
जान मांगोगे तो जान भी दे देंगे लेकिन...
.
.
.
.
.
.
.
.
अगर Cooler की पट्टीया अपनी तरफ घुमाई तो चमाट मार देंगे।
गर्मी के लिए ख़ास:
रहिमन कूलर राखिये... बिन कूलर सब सून;
कूलर बिना ना किसी को... गर्मी में मिले सुकून!
मई का महीना भी बड़ा विचित्र है...
कोई बीवी के मायके जाने से खुश है तो कोई अपनी पुरानी मोहब्बत के वापस मोहल्ले मे आने से।