
अगर यही हाल रहा तो भविष्य में सिर्फ़ तीन मौसम होंगे!
कम गर्मी, गर्मी और ज़्यादा गर्मी!

इतनी गर्मी में सुबह सुबह घर वाले "पंखा" बंद कर देते हैं तो...
ऐसा लगता है नर्क में यमराज गर्म तेल में तलवा रहे हैं!

गर्मी से कोरोना मरे न मरे पर कोई इस वक्त...
.
.
.
छत पर लगी टंकी के पानी से नहा ले तो जरूर मर जायेगा!

ये ऐसा पहला मानसून है,
जो ना किसी की मान रहा है ना सुन रहा है!
सूरज सर छुट्टी पर गए हैं इसलिए उनकी जगह वर्षा मैडम एक्स्ट्रा क्लासेस ले रही हैं!
जबकि वर्षा मैडम का कोर्स पूरा हो गया है अब तो वह रिवीजन पर रिवीजन कराई जा रही है!

आजकल धूप भी खूबसूरत औरत जैसे है जब भी निकलती है पूरा मोहल्ला बाहर आ जाता है!

अभी अभी मैंने एक खोज की है कि एक गिलास में ठंडा पानी लो और किसी के सिर पर डाल दो वह तुरंत गर्म हो जाएगा!

सर्दी की वजह से मैंने नहाने का टाइम टेबल बाथरूम के गेट पर चिपका दिया है!
घुसने से पहले उसे पढ़ लेता हूँ... मैंने लिखा है, आज नहीं, कल नहाना है!

ये जो लोग रोज नहा के पानी बर्बाद करते है!
उन्हे ही अगले जनम मे ऊंट बना के रेगिस्तान मे छोड दिया जाता है!

आखिरकार वो मौसम आ ही गया जब गर्मा-गर्म गाजर का हलवाआपको अपनी ओर खींचेगा!
और ट्रेडमिल अपनी ओर!
पर अंत में जीत हलवे की ही होगी।

ठंड में नहाने से बचने की पोस्ट का वक्त आ गया है और...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मौसम विभाग बारिश की चेतावनी दे रहा है!