sms

इस बार गर्मी का मन है कि
दिवाली देख कर ही जाउंगी!

sms

जिस हिसाब से पानी गिर रहा है मुझे तो लगता है मेंढक ने एक और रख ली!

sms

ऐ बारिश ज़रा खुल के बरस, ये क्या तमाशा है?
इतनी बूँदें तो व्यापारियों की आँखों से रोज टपकती हैं!

sms

मौसम वालों की भविष्यवाणी सटीक थी कि "आंधी के साथ तूफान भी आयेगा"!
बीवी मायके से आते हुए अपनी माँ को साथ ले आई!

sms

गर्मी इतनी भयंकर है कि...
चैन की सांस भी लो तो, नाक के बाल जल जा रहे हैं!

sms

गर्मी इतनी बढ़ गई है कि सोच रहा हूँ पंखे के लिए 2 रेगुलेटर लगा कर इसको 10 नंबर पर चला लूँ!

sms

कौन कहता है गर्मी खून में होती है?
असली गर्मी तो भाई जून में होती है!

sms

हमारे शहर में आजकल सुबह नही होती साहब,
बल्कि सीधे दोपहर हो जाती है!
और जो सुबह का घर से निकला शाम को घर आये तो उसे भूला हुआ नही कहते बल्कि भुना हुआ कहते हैं!

sms

कुछ महीने पहले तक जो कपडा 2 दिनों में सूखता था वह अभी 2 घंटों में सूख रहा है!
और कितना विकास चाहिए!

sms

ए गर्मी तू अपने आप पर इतना मत इतरा हिम्मत है तो दिसंबर में आकर दिखा!