sms

सुनो, जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है उससे तो लगता है इस बार...
जेब में प्याज़ रखने से कुछ नहीं होगा, सिर पर प्याज़ की बोरी रखनी पड़ेगी!

sms

अब ना जीओ चलेगा न फोग,
अब चलेगी लू वो भी गरमा गर्म!

sms

साला समझ नहीं आ रहा है ये मौसम कौन सा चल रहा है!
मच्छर काट रहे हैं
कम्भ्ल भी औढ रहे हैं
पंखा भी चला रहे हैं
नहा भी गरम पानी से रहे हैं
और पी ठंडा पानी रहे हैं
लगता है कोनो फिरकी ले रहा है!

sms

प्रिय दिसंबर,
तुम कृपा वापिस आ जाओ, तुम तो सिर्फ नहाने नहीं देते थे।
जनवरी तो हाथ भी धोने नहीं दे रहा।

sms

आज सुबह-सुबह बहुत खतरनाक सपना देखा...
.
.
.
.
.
.
.
"मैं कूलर के सामने सो रहा हूँ!"

sms

हमारे प्रदेश में किसी भी पार्टी की लहर नहीं है!
यहाँ सिर्फ शीतलहर चल रही है!

sms

रात को ज़ोरदार ठण्ड लगी तो मैंने योगी जी का फार्मूला आज़माया!
दिसम्बर का नाम बदलकर अप्रैल रख दिया!
ठण्ड फुर्र!

sms

सबसे महत्त्वपूर्ण होता है वक़्त
देख लीजिए कल पंखे सगे थे और आज रजाईयां अपनी सी लगने लगी हैं!

sms

ठण्ड मैं एक और समस्या होती है
छाँव मैं बैठ जाओ तो ठण्ड लगने लगती है
और धुप मैं बैठ जाओ तो मोबाइल का डिस्प्ले नहीं दीखता।

sms

जैसे जैसे सर्दी आ रही है वैसे वैसे सुबह के टाइम बिस्तर का गुरुत्वाकर्षण भी बढ़ता जा रहा है!

End of content

No more pages to load

Next page