sms

खाने का बिल चुकाने के लिए रिश्तेदार एक-दूसरे से उलझ जाते हैं!
पता नहीं ऐसा प्यार वो जेवेलर्स की दुकान पर क्यों नहीं दिखाते?

sms

भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहाँ, पढ़ना कोई नहीं चाहता लेकिन...
पढ़ाना सब चाहते हैं!

sms

कल मैंने गलती से पत्नी को कह दिया कि आमिर खान मेरे फेवरेट हीरो हैं! मेरे आदर्श हैं!
पता नहीं क्यों पत्नी ने सारा दिन खाना क्यों नहीं दिया? मैंने कुछ गलत कह दिया क्या?

sms

एक आदमी ने ग्रुप में पोस्ट डाली - आज मेरी शादी की सालगिरह है!
किसी ने कमेंट किया - व्यक्तिगत समस्याओं को ग्रुप में ना डालें!

sms

आज की खबर:
मौसम विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार, बारिश की भविष्यवाणी करके पत्नी से बनवाता था पकौड़े!

sms

मंगलसूत्र पहनाने के बाद मंगल पति के पीछे लग जाता है और सारे सूत्र बीवी के हाथ में आ जाते हैं!

sms

गाँव में क्रिकेट खेलते वक़्त चिंगम चबाने वाले लड़के भी खुद को किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी से कम नहीं समझते!

sms

वो तुम्हें हैंडसम बोलकर गुमराह करेगी लेकिन...
.
.
.
.
.
.
तुम आईना देखते रहना!

sms

मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर,बाहर आ -जा रही थी!
मैंने पूछा, "कुछ प्रॉब्लम तो नही? सब ठीक तो है ना?
बुढीया बोली, "अरे बेटा, मेरी बहू योगा सीख रही है टीवी पर देख कर और वो योगावाला बोल रहा है सास को अन्दर लो ,सास को बाहर निकालो! सास को अन्दर लो,सास को बाहर निकालो!"

sms

मेरी एक खूबी ये भी है कि मुसीबत कभी मेरे पास नही आती,
मैं ही मुसीबत के पास चला जाता हूँ।

End of content

No more pages to load

Next page