sms

इस बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से ज़्यादा तो हमारा गैस सिलिंडर चला!

sms

मिली हो तुम मुझको, फूटे नसीबों से...
ठगा है तुमने मुझे...
फिल्टर वाली तस्वीरों से।
.
.
.
.
.
.
Whatsapp आशिक़ के मन की बात!

sms

आज कल के शुभचिंतक ऐसे होते हैं...
जो आप का काम होते देख चिंतित हो जाते हैं!

sms

मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति तो हूँ नहीं,लेकिन मेरा मानना है कि देश में दो ही पार्टियां होनी चाहिए,
.
.
..
.
.
.
.
.
एक शनिवार की रात को और दूसरी रविवार की दिन में।

sms

झगड़ा होने पर यदि आप अपनी पत्नी को पागल औरत की जगह पागल लड़की बोल दो तो झगड़ा खत्म होने का चांस ज़्यादा है!

sms

मैने आज पेपर में एड देखा, लिखा था - एक सलवार सूट लो और 50% बचाओ!
फिर क्या, बीवी के हाथ पेपर लगे उससे पहले ही मैने पेपर ही फाड़ डाला और 100% बचा लिए!

sms

महिला: भैया, वो जो मक्खी मारने की गोलियाँ आपने दी थीं, उनसे एक भी मक्खी नहीं मरी।
दुकानदार: मैडम, आपका निशाना ठीक नहीं होगा।

sms

ऐ खुदा तो बोल दे अपने बादलों को...
अब गर्मा गर्म धूल उड़ रही है बारिश की जाये!

sms

आज का ज्ञान:
मनचाहा जीवन साथी और जनरल डिब्बे में सीट, सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है!

sms

पत्नी: कोई दूसरी मिल गई हो , तो साफ-साफ बोलो!!
पति: साफ-साफ!