किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं; किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं; गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या; यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे; बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
घर से भागने के दो महीने बाद एक सच्चा प्रेमी ऑटो चलाता है! एक सच्ची प्रेमिका ब्यूटी पार्लर का कोर्स करती है!
जब हमारे इश्क़ के पागलपन का टेस्ट होगा न तो...
हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आएगी!
नाराज़गी बहुत नाज़ुक होती है;
प्यार का स्पर्श मिलते ही ढ़ेर हो जाती है!
प्यार वो चीज़ है जो बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है,
बुढ़ापे में माँगना पड़ता है!
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में;
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर।
एक लड़की क्लास में गाना गा रही थी:
ओ ज़रा Touch Me, Touch Me, Touch Me.. तभी पप्पू उठा और लड़की को छू लिया, और बोला हिम्मत है तो आगे गा।
कोई तो दिल का भी सहारा होता है;
ज़रूरी नहीं ज़िन्दगी अपने लिए ही प्यारी हो;
ज़िन्दगी में कोई तो ज़िन्दगी से भी प्यारा होता है।