उसकी याद ने आज फिर रुला दिया;
कैसा है वो चेहरा जिसने ये सिला दिया;
ग़मों में रहने का जिसे तरीका ना था;
उसकी याद ने ढेरों ग़मों के साथ जीना सिखा दिया।

sms

आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते;
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते;
हमारी तो रूह में बस गए हो आप;
तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते।

मोहब्बत का इशारा याद रहता है;
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है;
दो पल जो प्यार की बाहों में गुज़रे हों;
मौत तक वो नज़ारा याद रहता है।

sms

चाँद की जुदाई में आसमान भी तड़प गया;
उसकी झलक पाने को हर सितारा तरस गया;
बादल का दर्द क्या कहूं;
चाँद की याद में वो तो हँसते-हँसते बरस गया।

तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया;
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया;
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को;
इसीलिए मैंने अपना दिल पत्थर बना लिया।

ये ज़िंदगी बिन तेरे भी कट जाएगी;
पर कुछ कमी तो जरुर रह जाएगी;
कल को तड़पाएगी तो कभी तरसाएगी;
हर लम्हा जब भी तेरी याद आएगी।

कैसा वक़्त है यह, उसे फुर्सत नहीं मुझे याद करने की;
कभी वो शख्स मेरी ही सांसों से जिया करता था।

जब भी आपसे मिलने की तक़दीर नज़र आई;
मुझे पाँव में बँधी ज़ंजीर नज़र आई;
तेरी याद में निकल पड़े मेरे आँसू;
हर आँसू में तेरी तस्वीर नज़र आई।

sms

अगर मेरी याद आए तो चाँद को देख लेना;
ये सोच कर नहीं कि खूबसूरत है कितना;
बल्कि यह सोच कर कि हज़ारों सितारों में तन्हा है कितना।

sms

पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी;
क्या तुमने मुझको याद किया अभी;
तुझसे मिले ज़माना हुआ मगर;
यूँ लगा कोई मुझसे मिल कर गया अभी।