ज़ख्म मोहब्बत में हमने खाए हैं;
चिराग उनकी राहों में जलाए हैं;
हर होंठ पर हैं वो गीत मेरे;
जो उनकी याद में हमने गाए हैं।

sms

बूँदें बारिश की यूँ ज़मीन पर आने लगी;
सोंदी सी महक माटी की जगाने लगी;
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी;
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी।

sms

ना वो आ सके, ना हम जा सके;
दर्द दिल का किसी को ना सुना सके;
यादों को लेकर बैठें हैं आस में उनकी;
ना उन्होंने याद किया, ना हम उन्हें भुला सके।

sms

जीना चाहते हैं पर ज़िंदगी रास नहीं आती;
मौत चाहते हैं पर मौत पास नहीं आती;
उदास हैं हम इस ज़िंदगी से;
पर उसकी यादें तरसाने से बाज़ नहीं आती।

चाहो तो दिल से हम को मिटा देना;
चाहो तो हम को भुला देना;
पर यह वादा करो कि आए जो कभी याद हमारी;
रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना।

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है;
बंद आँखों से देखने का मज़ा कुछ और है;
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने ग़ज़ल;
तेरी यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है।

हर बात समझाने के लिए नहीं होती;
ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नहीं होती;
याद तो आती है आपकी हर पल;
पर हर याद जताने के लिए नहीं होती।

sms

किसी भी मोड़ पर हम आपको खोने नहीं देंगे;
जुदा होना भी चाहो हम होने नहीं देंगे;
चाँदनी रातों में आएगी हमारी याद;
हमारी यादों के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।

sms

तिनकों से बना पल, पल से बना लम्हा;
और लम्हों ने वक़्त को चुना;
हर पल कोई किसी के साथ नहीं रह सकता;
इसीलिए तो खुदा ने यादों को चुना।

समझा दो अपनी यादों को;
वो बिन बुलाए पास आया करती हैं;
आप तो दूर रहकर सताते हो मगर;
वो पास आकर रुलाया करती हैं।