अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं; कोई जो पूछे तो कह दूँगा उस ने भेजे हैं! *अगरचे: बहरहाल, यद्यपि, हालाँकि |
मुझ से नफ़रत है अगर उस को तो इज़हार करे; कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाए! |
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा; आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा! |