इज़हार Hindi Shayari

  • मैं तो इस वास्ते चुप हूँ की तमाशा ना बने,<br/>
और तू समझता है मुझे तुझसे कोई गिला नहीं!Upload to Facebook
    मैं तो इस वास्ते चुप हूँ की तमाशा ना बने,
    और तू समझता है मुझे तुझसे कोई गिला नहीं!
  • छुपकर मेरी नज़र से गुज़र जाईये मगर;<br/>
बचकर मेरे ख्याल से किधर जाईयेगा!Upload to Facebook
    छुपकर मेरी नज़र से गुज़र जाईये मगर;
    बचकर मेरे ख्याल से किधर जाईयेगा!
  • ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,<br/>
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।Upload to Facebook
    ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
    तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।
  • कभी दो शब्द प्यार के तुम भी लिख दिया करो जनाब,<br/>
हमें लिखना ही नही पढ़ना भी खूब आता है।Upload to Facebook
    कभी दो शब्द प्यार के तुम भी लिख दिया करो जनाब,
    हमें लिखना ही नही पढ़ना भी खूब आता है।
  • रिश्तों  में झुकना कोई अजीब बात  नही है साहब,<br/>
सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।Upload to Facebook
    रिश्तों में झुकना कोई अजीब बात नही है साहब,
    सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
  • ढूंढते हो तुम वहां जहां मेरा निशां भी नहीं बाकी;<br/>
कभी खुद मे खोजना मुझको बस वहीं बाकी हूँ मैं!Upload to Facebook
    ढूंढते हो तुम वहां जहां मेरा निशां भी नहीं बाकी;
    कभी खुद मे खोजना मुझको बस वहीं बाकी हूँ मैं!
  • खुदा ने भी बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाएँ हैं;<br/>
सब से ज्यादा वही रोया, जिस ने यह इमान्दारी से निभाएँ हैं!Upload to Facebook
    खुदा ने भी बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाएँ हैं;
    सब से ज्यादा वही रोया, जिस ने यह इमान्दारी से निभाएँ हैं!
  • होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है;<br/>
हम दुनियाँ से तुझे छुपाएँ कैसे मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है!
Upload to Facebook
    होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया पर मेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है;
    हम दुनियाँ से तुझे छुपाएँ कैसे मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है!
  • एक तुम हो कि वफा तुमसे न होगी, न हुई,<br/>
एक हम कि तकाजा न किया है, न करेंगे।Upload to Facebook
    एक तुम हो कि वफा तुमसे न होगी, न हुई,
    एक हम कि तकाजा न किया है, न करेंगे।
  • बरसात में जो ग़म भीग जाते हैं;<br/>
मैं धूप में उन्हें सुखाता रहता हूँ!Upload to Facebook
    बरसात में जो ग़म भीग जाते हैं;
    मैं धूप में उन्हें सुखाता रहता हूँ!