दर्द Hindi Shayari

  • बदल दिये अब हमने उदास होने के तरीके;<br/>
अब कोई दिल भी दुखाये तो बस, हल्का सा मुस्कुरा देते हैं!Upload to Facebook
    बदल दिये अब हमने उदास होने के तरीके;
    अब कोई दिल भी दुखाये तो बस, हल्का सा मुस्कुरा देते हैं!
  • कुछ उलझनों के हल वक़्त पे छोड़ देने चाहिए;<br/>
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे!Upload to Facebook
    कुछ उलझनों के हल वक़्त पे छोड़ देने चाहिए;
    बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे!
  • कुछ अपनों की वजह से,<br/>
कल अपनों के बीच नहीं रहेंगे हम!Upload to Facebook
    कुछ अपनों की वजह से,
    कल अपनों के बीच नहीं रहेंगे हम!
  • तस्वीर खिंचवाने के रिवाज़ ने कितना मजबूर कर दिया,<br/>
ग़म कितना भी हो दिल में मुस्कुराना पड़ता है!Upload to Facebook
    तस्वीर खिंचवाने के रिवाज़ ने कितना मजबूर कर दिया,
    ग़म कितना भी हो दिल में मुस्कुराना पड़ता है!
  • मेरे ऐब तो ज़माने में उजागर है,<br/>
फ़िक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में हैं!Upload to Facebook
    मेरे ऐब तो ज़माने में उजागर है,
    फ़िक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में हैं!
  • अगर तुम ना होते, तो टूट के बिखर जाते,<br/>
गर तुम पास होते, तो इतना भी ना टूटते! Upload to Facebook
    अगर तुम ना होते, तो टूट के बिखर जाते,
    गर तुम पास होते, तो इतना भी ना टूटते!
  • गज़ब की धूप है इस शहर में फिर भी पता  नहीं;<br/>
लोगों के दिल यहाँ, पिघलते क्यों नहीं।Upload to Facebook
    गज़ब की धूप है इस शहर में फिर भी पता नहीं;
    लोगों के दिल यहाँ, पिघलते क्यों नहीं।
  • कौन पूछता है पिंजरे में बंद 'परिंदों' को ग़ालिब;<br/>
याद वही आते हैं उड़ जाते हैं!Upload to Facebook
    कौन पूछता है पिंजरे में बंद 'परिंदों' को ग़ालिब;
    याद वही आते हैं उड़ जाते हैं!
  • ख़्वाबों की ज़मीन पर रखा था पाँव छिल गया;<br/>
कौन कहता है ख्वाब मखमली होते हैं!Upload to Facebook
    ख़्वाबों की ज़मीन पर रखा था पाँव छिल गया;
    कौन कहता है ख्वाब मखमली होते हैं!
  • ये किस अंदाज में तुमने मेरी मोहब्बत का सौदा किया;<br/>
ना दूसरों के लायक छोड़ा ना खुद का होने दिया!Upload to Facebook
    ये किस अंदाज में तुमने मेरी मोहब्बत का सौदा किया;
    ना दूसरों के लायक छोड़ा ना खुद का होने दिया!