अरमान Hindi Shayari

  • सलामती खुदा से माँगते हैं उनकी;<br/>
जिन्होंने खुद उजाड़ा था मुझको।Upload to Facebook
    सलामती खुदा से माँगते हैं उनकी;
    जिन्होंने खुद उजाड़ा था मुझको।
  • ​मैं उसकी ज़िंदगी से ​चला जाऊं यह उसकी दुआ थी;<br/>
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।Upload to Facebook
    ​मैं उसकी ज़िंदगी से ​चला जाऊं यह उसकी दुआ थी;
    और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।
  • कभी आना हमारे साथ;
    एक सपनों की दुनियां आपको बताएंगे;
    रहना चाहोगे आप भी यहाँ;
    ऐसी वो दुनियां हम दिखाएंगे।
  • मिसाल-ए-शीशा हैं हम, हमें संभाल कर रखना;<br/>
तेरे हाथ से छूटे तो बिखर जाएंगे।Upload to Facebook
    मिसाल-ए-शीशा हैं हम, हमें संभाल कर रखना;
    तेरे हाथ से छूटे तो बिखर जाएंगे।
  • ​उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ खुदा;​<br/>​
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे​।Upload to Facebook
    ​उसके साथ जीने का इक मौका दे दे, ऐ खुदा;​
    ​ तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे​।
  • अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते;
    ग़म जुदाई का भी सह नहीं सकते;
    ऐ ख़ुदा, कुछ ऐसी तक़दीर बना;
    वो खुद आकर हमसे कहें, हम आपके बिना रह नहीं सकते।
  • ​​हक़ से दे तो ​"नफरत​"​ भी सर आंखों पर​।
    खैरात में तो तेरी "मोहब्बत" भी मंजूर नहीं।
  • दिल तो कहता है कि छोड़ जाऊं ये दुनियां हमेशा के लिए;
    फिर ख्याल आता है कि वो नफरत किस से करेंगे मेरे चले जाने के बाद।
  • तुम मेरी बातों का जवाब नहीं देते तो कोई बात नहीं;<br/>
मेरी क़ब्र पर जब आओगे तो हम भी ऐसा ही करेंगे।Upload to Facebook
    तुम मेरी बातों का जवाब नहीं देते तो कोई बात नहीं;
    मेरी क़ब्र पर जब आओगे तो हम भी ऐसा ही करेंगे।
  • कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी;
    उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं।