अरमान Hindi Shayari

  • कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगा ज़रूर;
    कि हांसिल होने की उम्मीद भी नहीं फिर भी प्यार करती थी मुझे।
  • आप हमारे लिए एक फूल है;
    जिसे तोड़ भी नहीं सकते और छोड़ भी नहीं सकते;
    क्योंकि तोड़ दिया तो मुरझा जाएगा;
    और छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।
  • ​​हज़ार चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको;<br/>
पर दिल की ज़िद्द थी, अगर वो नहीं तो उस के जैसा भी नहीं​।Upload to Facebook
    ​​हज़ार चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको;
    पर दिल की ज़िद्द थी, अगर वो नहीं तो उस के जैसा भी नहीं​।
  • ​अब मौत से कह दो कि हम से नाराज़गी खत्म कर ले;
    वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।
  • हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ;
    अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ;
    मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी;
    हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ!
  • तु चाँद और मैं सितारा होता;
    आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
    लोग तुम्हे दूर से देखते;
    नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता!
  • सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें;<br/>
हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें;<br/>
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर;<br/>
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।Upload to Facebook
    सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें;
    हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें;
    अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर;
    तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।
  • ​मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था।
    मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था।
  • मन में सब को पाने का अरमान नहीं होता;
    हर कोई दिल का महमान नहीं होता;
    पर एक बार जो बन जाते हैं अपने;
    उन्हें भुलाना इतना आसान नहीं होता!
  • आँखों में ना हमको ढूंढो सनम;
    दिल में हम बस जाएंगे;
    तमन्ना है अगर मिलने की तो;
    बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे!