तु ही मिल जाये मुझे बस इतना ही काफी है; मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है; जाने क्यों दिल खींचा चला जाता है तेरी तरफ; क्या तुम ने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है। |
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जायेंगे; ज़िंदगी भी तुझपे कुर्बान कर जायेंगे; तुम रोया करोगे हमें याद करके; हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जायेंगे। |
मैं उसके हाथों का खिलौना ही सही; कुछ देर के लिए ही सही उसने मुझे चाहा तो है। |
तु रहेगा न तेरे सितम रहेंगे बाकी; दिन तो आना है किसी रोज़ हिसाबों वाला। |
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है; कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है; था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा; कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है। |
शायद फिर से वो तक़दीर मिल जाए; जीवन के वो हसीन पल मिल जाए; चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट बैंच पर; शायद वापिस वो पुराने दोस्त मिल जाए। |
राह मुश्किल हैं मगर दिल को आमदा तो करो; साथ चलने का मेरे तुम इरादा तो करो; दिल बहलता है मेरा तेरे वादों से; वादा ना करो कम से कम इरादा करो। |
बिना मकसद बहुत मुश्किल है जीना; खुदा! आबाद रखना दुश्मनों को मेरे। |
बिकता अगर प्यार तो कौन नहीं खरीदता; बिकती अगर खुशियां तो कौन उसे बेचता; दर्द अगर बिकता तो हम आपसे खरीद लेते; और आपकी खुशियों के लिए हम खुद को बेच देते। |
अगर इंसान मिल जाए मुकम्मल; तो सर पत्थर के आगे क्यूँ झुकाऊँ। |