अरमान Hindi Shayari

  • बरसों बाद भी, तेरी ज़िद्द की आदत ना बदली;<br/>
काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते!Upload to Facebook
    बरसों बाद भी, तेरी ज़िद्द की आदत ना बदली;
    काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते!
  • पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;<br/>
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;<br/>
ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;<br/>
जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो!Upload to Facebook
    पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है;
    हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है;
    ये तो बस वो ही जान सकता है, मेरी तन्हाई का आलम;
    जिसने ज़िंदगी में, किसी को पाने से पहले खोया हो!
  • काश! मैं भी पानी का एक घूँट होता;<br/>
तेरे होंठों से लगता और तेरी रग-रग में समा जाता!Upload to Facebook
    काश! मैं भी पानी का एक घूँट होता;
    तेरे होंठों से लगता और तेरी रग-रग में समा जाता!
  • हमारे बगैर भी आबाद थीं महफिलें उनकी;
    और हम समझते थे कि उनकी रौनकें हम से है!
  • ताश के पत्ते तो खुशनसीब है यारों;
    बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है!
  • हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज से;<br/>
देखा है खुद को आज पुरानी तस्वीरों में!Upload to Facebook
    हम भी मुस्कुराते थे कभी बेपरवाह अंदाज से;
    देखा है खुद को आज पुरानी तस्वीरों में!
  • ताबीज़ जैसा था वो शख्स;<br/>
गले लगते ही सुकूँ मिलता था!Upload to Facebook
    ताबीज़ जैसा था वो शख्स;
    गले लगते ही सुकूँ मिलता था!
  • छू ना सकूं आसमान, तो ना ही सही दोस्तो,
    आपके दिल को छू जाऊं, बस इतनी सी तमन्ना है।
  • मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है;
    हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है;
    जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले;
    तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
  • पहली मुलाकात थी, हम दोनों ही थे बेबस;<br/>
वो जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को।<br/>Upload to Facebook
    पहली मुलाकात थी, हम दोनों ही थे बेबस;
    वो जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को।