अरमान Hindi Shayari

  • इतना कुछ खोया कि हमें पाना न आया;<br />
प्यार किया तो जताना न आया;<br />
आ गए तुम इस दिल में पहली नज़र में;<br />
कसूर हमारा था जो आपके दिल में समाना ना आया।Upload to Facebook
    इतना कुछ खोया कि हमें पाना न आया;
    प्यार किया तो जताना न आया;
    आ गए तुम इस दिल में पहली नज़र में;
    कसूर हमारा था जो आपके दिल में समाना ना आया।
  • आरजू की थी इक आशियाने की;<br/>
आंधियां चल पड़ी ज़माने की;<br/>
मेरे ग़म को कोई समझ ना पाया;<br/>
क्योंकि मुझे आदत थी मुस्कुराने की!  Upload to Facebook
    आरजू की थी इक आशियाने की;
    आंधियां चल पड़ी ज़माने की;
    मेरे ग़म को कोई समझ ना पाया;
    क्योंकि मुझे आदत थी मुस्कुराने की!
  • मेरी बहार-ओ-खिज़ां जिसके इख्तियार में थी;
    मिजाज़ उस दिल-ए-बेइख्तियार का न मिला।

    खिज़ां = पतझड़ मिजाज़ = मुलाकात
    ~ Yagana Changezi
  • कब उनकी आँखों से इज़हार होगा;
    दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;
    गुज़र रही है रात उनकी याद में;
    कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा।
  • चेहरे पर मरने वाले हज़ार मिल जायेंगे;
    कुछ लोग हर जरुरत पूरी कर जायेंगे;
    ख्वाहिश है उसकी जो दिल से समझे हमें;
    हम तो जिंदगी भी उसके नाम कर जायेंगे।
  • वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए;
    मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा।
  • आंसू न होते तो आँखें इतनी खूबसूरत न होती;
    दर्द न होता तो ख़ुशी की कोई कीमत न होती;
    अगर मिल जाता कोई चाहने से;
    तो दुनिया में ऊपर वाले की भी जरुरत न होती।
  • कलियों के खिलने के साथ;<br />
एक प्यारे एहसास के साथ;<br />
एक नये विश्वास के साथ;<br />
शुरूआत हो आपके हर दिन की;<br />
एक मुस्कान के साथ।<br />
गुड मोर्निंग।Upload to Facebook
    कलियों के खिलने के साथ;
    एक प्यारे एहसास के साथ;
    एक नये विश्वास के साथ;
    शुरूआत हो आपके हर दिन की;
    एक मुस्कान के साथ।
    गुड मोर्निंग।
  • Meri Ibadaton Ko Aise Kar Qubool Ae Mere Maalik;
    Ke Sajde Mein Main Jhukoon To Mujhse Judde Har Rishto Ki Zindagi Sanwr Jaye!
  • सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती;<br />
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती;<br />
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं;<br />
क्या करें उन्ही से हमारी 'मुलाकात' नहीं होती!
Upload to Facebook
    सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती;
    थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती;
    जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं;
    क्या करें उन्ही से हमारी 'मुलाकात' नहीं होती!