मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर; वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है। |
तेरी ख़ामोशी हमारी कमजोरी हैं; कह नहीं पाना हमारी मज़बूरी हैं; क्यों नहीं समझते हमारी खामोशियो को; क्या खामोशियो को जुबान देना जरुरी है। |
मैं उसका हूं, ये तो जान गया हूँ मैं लेकिन; वो किसका है, ये सवाल मुझे सोने नही देता। |
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली; सारी गली उनकी फिराक मे निकली; इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से; और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली। |
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता; आसमान में एक आशियाना हमारा होता; लोग तुम्हे दूर से देखते; नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता। |
छेड़ने का तो मज़ा ही तब है कहो और सुनो; जरा सी बात में तुम खफा हो गये लो और सुनो। |
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ; जिंदगी तेरी चाहत में सवार लूँ; मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह; तमाम उम्र बस एक मुलाकात में गुजर लूँ। |
दुनिया जिसे नींद कहती है; जाने वो क्या चीज होती है; आँखे तो हम भी बंद करते है; पर वो आपसे मिलने की तरकीब होती है। |
सजते दिल के तराने बहुत है; जिंदगी जीने के बहाने बहुत है; आप हमेशा मुस्कुराते रहो; आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है। |
पूछो ना उस कागज़ से जिस पे; हम दिल के मुकाम लिखते है; तन्हाइयों में बीती बातें तमाम लिखते है; वो कलम भी दीवानी हो गई; जिस से हम आप का नाम लिखते है। |