दोस्ती Hindi Shayari

  • ​ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए​​​;​​
    ​इतना तो हुआ​ पर कुछ लोग पहचाने गए।
  • दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे​;​​<br/>
जैसे​-​जैसे दोस्तों को आज़माते जा रह हूं मैं​... Upload to Facebook
    दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे​;​​
    जैसे​-​जैसे दोस्तों को आज़माते जा रह हूं मैं​...
  • ​क्या फ़र्क है दोस्ती और मोहब्बत में,
    रहते तो दोनों दिल में ही हैं लेकिन फ़र्क तो है;
    बरसों बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है,
    और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है।
  • लोगों को कहते सुना अक्सर;
    ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे;
    मगर इस दिल ने महसूस किया है;
    मिलते रहेंगे तो ज़िंदा रहेंगे।
  • सबसे खफा हो जाना, मगर उससे खफा ना होना;
    जिसका जहां में तुम्हारे सिवा कोई और ना हो।
  • ​​​​दोस्त बनकर भी नहीं साथ निभानेवाला;
    वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़मानेवाला।
  • दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है;<br/>
महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।Upload to Facebook
    दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है;
    महसूस तब होता है जब दोस्त, दोस्त से जुदा होता है।
  • फसलों से इंतज़ार बढा करता है;<br/>
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है;<br/>
सारी ज़िंदगी ख़ुदा से सजदा करो तब जा के;<br/>
तुम्हारे जैसा यार मिला करता है।Upload to Facebook
    फसलों से इंतज़ार बढा करता है;
    इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है;
    सारी ज़िंदगी ख़ुदा से सजदा करो तब जा के;
    तुम्हारे जैसा यार मिला करता है।
  • ​दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है;<br/>
यह तो दिलों की मुलाक़ात है;<br/>
दोस्ती नहीं देखती यह दिन है कि रात;<br/>
इसमें तो सिर्फ वफ़ादारी और जज़्बात है।Upload to Facebook
    ​दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है;
    यह तो दिलों की मुलाक़ात है;
    दोस्ती नहीं देखती यह दिन है कि रात;
    इसमें तो सिर्फ वफ़ादारी और जज़्बात है।
  • ​सालों बाद ना जाने क्या समय होगा​;​<br/>​हम सब दोस्तों में से ना जाने कौन कहाँ होगा​;​​​​<br/>फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्वाबों में​;​​<br/>जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में​।Upload to Facebook
    ​सालों बाद ना जाने क्या समय होगा​;​
    ​हम सब दोस्तों में से ना जाने कौन कहाँ होगा​;​​​​
    फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्वाबों में​;​​
    जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में​।