ऐ दोस्त बांध ले कफन मे व्हिस्की की बोतल, कब्र मेँ बैठकर पिया करेगे; इन लङकियो से तो मिली बेवफाई, अब चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे! |
अर्ज़ किया है: मेरे इश्क के बालिंग ने उसके दिल का विकेट गिरा दिया; पर तक़दीर तो देखो, उसका बाप अंपायर निकला; . . . मेरी बाल को "नो बाल" देकर फ्री हिट कर दिया! |
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे; गौर फरमाइये: जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे; क्योंकि हम पागलों से बहस नहीं करते। |
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर; आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर; पकड़ किसी को और फरार हो जा; पापा की पसंद का इंतजार मत कर। |
तुम्हे जब देखा हमने तो यह ख्याल आया; बड़ी जल्दी में रब था जब तुमको बनाया; तुम्हे जब देखा रब ने तो वो भी घबराया; बनाना क्या था मुझको है मैंने क्या बनाया। |
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी; तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा; जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर; तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा। |
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए; ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए; ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने; ना रोया जाय और ना सोया जाए। |
धोखा मिला जब प्यार में; जिंदगी में उदासी सी छा गई; सोचा था छोड़ देंगे इस राह को; कम्भख्त मोहल्ले में दूसरी आ गई। |
रिश्वत भी नहीं लेता कम्बखत जान छोड़ने की; यह तेरा इश्क़ भी मुझे केजरीवाल लगता है! |
किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ; बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ! |