ख़्वाब होते हैं देखने के लिए; उन में जा कर मगर रहा न करो! |
अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ; शाम आ गयी है लौट के घर जाएँ हम तो क्या! * मुंतज़िर: Expectant, One who waits |
मुद्दत के बाद आज उसे देख कर 'मुनीर'; इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया! |
आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए; वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है! |
जानता हूँ एक ऐसे शख्स को मैं भी 'मुनीर'; ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं। |