अश्क Hindi Shayari

  • खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है;<br/>

मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।Upload to Facebook
    खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है;
    मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।
  • दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे​;​​​​<br/>​संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे​;​​<br/>खामोश नजरो से देखा जो उसने मुड कर​;​​<br/>​तो भीगी पलकों से हम भी मुस्कराने लगे​।Upload to Facebook
    दिल तड़पता रहा और वो जाने लगे​;​​​​
    ​संग गुज़रे हर लम्हे याद आने लगे​;​​
    खामोश नजरो से देखा जो उसने मुड कर​;​​
    ​तो भीगी पलकों से हम भी मुस्कराने लगे​।
  • जाहिर नहीँ होने देता पर मैँ रोज रोता हूँ;<br/>
और वो पानी मेरे घर से​ ​निकलता है; ​​<br/> ​
लोग कहते है एक बहता दरिया जिसे;​​<br/>
वो दरिया मेरे शहर से निकलता है।​
 Upload to Facebook
    जाहिर नहीँ होने देता पर मैँ रोज रोता हूँ;
    और वो पानी मेरे घर से​ ​निकलता है; ​​
    ​ लोग कहते है एक बहता दरिया जिसे;​​
    वो दरिया मेरे शहर से निकलता है।​
  • हर बात पर नम हो जाती हैं आँखें मेरी अक्सर;<br/>
जहाँ भर के अश्क खुदा मेरी पलकों में रख भूला।Upload to Facebook
    हर बात पर नम हो जाती हैं आँखें मेरी अक्सर;
    जहाँ भर के अश्क खुदा मेरी पलकों में रख भूला।
  • दिल रोया पर आँखों को रोने ना दिया;<br/>
सारी-सारी रात जागे खुद को सोने ना दिया;<br/>
इतना करते हैं याद आपको;<br/>
पर इस बात का एहसास आपको कभी होने ना दिया।Upload to Facebook
    दिल रोया पर आँखों को रोने ना दिया;
    सारी-सारी रात जागे खुद को सोने ना दिया;
    इतना करते हैं याद आपको;
    पर इस बात का एहसास आपको कभी होने ना दिया।
  • कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है;<br/>
तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है।Upload to Facebook
    कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है;
    तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है।
  • इश्क़ वाले आँखों की बात समझ लेते हैं;<br/>
सपनों में मिल जाए तो मुलाक़ात समझ लेते हैं;<br/>
रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए;<br/>
फिर पता नहीं लोग क्यों उसे बरसात समझ लेते है।Upload to Facebook
    इश्क़ वाले आँखों की बात समझ लेते हैं;
    सपनों में मिल जाए तो मुलाक़ात समझ लेते हैं;
    रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए;
    फिर पता नहीं लोग क्यों उसे बरसात समझ लेते है।
  • एक रात वो मिले ख्वाब में;<br/>
हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने;<br/>
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे;<br/>
फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने।Upload to Facebook
    एक रात वो मिले ख्वाब में;
    हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने;
    जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे;
    फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने।
  • रोने से और इश्क़ में बे-बाक हो गए;<br/>
धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए।Upload to Facebook
    रोने से और इश्क़ में बे-बाक हो गए;
    धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए।
    ~ Mirza Ghalib
  • लोग मोहब्बत को खुदा कहते है;<br/>
अगर कोई करे तो उसे  इल्जाम देते है;<br/>
कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते;<br/>
फिर क्यों पहाड़ों से झरने गिरा करते है।Upload to Facebook
    लोग मोहब्बत को खुदा कहते है;
    अगर कोई करे तो उसे इल्जाम देते है;
    कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते;
    फिर क्यों पहाड़ों से झरने गिरा करते है।