गिला शिकवा Hindi Shayari

  • बहुत तकलीफ़ होती हैं उस वक्त,<br/>
जब आपको समझने वाला ही आपको ग़लत समझने लग जाये!Upload to Facebook
    बहुत तकलीफ़ होती हैं उस वक्त,
    जब आपको समझने वाला ही आपको ग़लत समझने लग जाये!
  • वो ढूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके;<br/>
मैने ख़फ़ा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी!Upload to Facebook
    वो ढूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके;
    मैने ख़फ़ा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी!
  • यूँ तेरे बाद किसी के न हुए हम;<br/>
मगर तुम पर दुनिया खतम ऐसा भी नहीं है।Upload to Facebook
    यूँ तेरे बाद किसी के न हुए हम;
    मगर तुम पर दुनिया खतम ऐसा भी नहीं है।
  • करते हैं मेरी कमियों का बयान इस तरह;<br/>
लोग अपने किरदार में फरिश्ते हो जैसे!Upload to Facebook
    करते हैं मेरी कमियों का बयान इस तरह;
    लोग अपने किरदार में फरिश्ते हो जैसे!
  • मुझे परखने में पूरी जिंदगी लगा दी उसने:<br/>
काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता!Upload to Facebook
    मुझे परखने में पूरी जिंदगी लगा दी उसने:
    काश कुछ वक्त समझने में लगाया होता!
  • झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ, सुबह और शाम मैं,<br/>
सच बोलने की अदा ने हमसे, कई अजीज़ यार छीन लिये!Upload to Facebook
    झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ, सुबह और शाम मैं,
    सच बोलने की अदा ने हमसे, कई अजीज़ यार छीन लिये!
  • कोने में सिमटकर सोना चाहता हूँ, जमाने से छिपकर रोना चाहता हूँ;<br/>
तुम्हें भुलाने की ऐसी जिद पकड़ी है, जबरदस्ती किसी का होना चाहता हूँ!Upload to Facebook
    कोने में सिमटकर सोना चाहता हूँ, जमाने से छिपकर रोना चाहता हूँ;
    तुम्हें भुलाने की ऐसी जिद पकड़ी है, जबरदस्ती किसी का होना चाहता हूँ!
  • मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है;<br/>
कहतें हैं यूँ तो ये शख्स, तजुर्बे में आगे निकल जाएगा!Upload to Facebook
    मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है;
    कहतें हैं यूँ तो ये शख्स, तजुर्बे में आगे निकल जाएगा!
  • काश तुम आकर संभाल लो मुझे;<br/>
थोड़ा सा रह गया हूं मैं इस साल की तरह!Upload to Facebook
    काश तुम आकर संभाल लो मुझे;
    थोड़ा सा रह गया हूं मैं इस साल की तरह!
  • बहुत सारी उलझनों का जवाब यही है;<br/>
मैं अपनी जगह सही हूँ, और वो अपनी जगह सही है!Upload to Facebook
    बहुत सारी उलझनों का जवाब यही है;
    मैं अपनी जगह सही हूँ, और वो अपनी जगह सही है!